Shah rukh Khan की इस हिट फिल्म की वजह से उन्हें मिली थी गौरी, एक्टर की लव लाइफ से है कनेक्शन
साल 1992 में शाह रुख खान की एक फिल्म आई थी नाम था दीवाना। इस फिल्म से शाह रुख ने इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर एंट्री की थी जबकि इस फिल्म के आधे से ज्यादा पार्ट में वो मौजूद भी नहीं थे। हालांकि इस मूवी से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा है जिससे शाह रुख खान की लव लाइफ का सीधा कनेक्शन है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah rukh Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसे कभी किसी परिचय की जरूरत नहीं है। यह शख्स तीन दशकों से बॉलीवुड में एक संस्था की तरह है और उस पर राज कर रहा है। शाह रुख ने एक बाहरी व्यक्ति के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा और सफलता के लिए अपना रास्ता खुद बनाया। आज वह शीर्ष पर है और उनकी गिनती सुपरस्टार्स में होती है।
शाह रुख खान के लिए आसान नहीं था सफर
लेकिन यहां तक का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था। अपने शुरुआती सालों में, शाहरुख को भी बहुत संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कई फिल्में सिर्फ पैसे के लिए कीं। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें खलनायक के रूप में टाइपकास्ट किए जाने का खतरा था। लेकिन 1990 के दशक के मध्य तक, शाह रुख खलनायक से रोमांटिक हीरो बन गए। साल 2020 के बाद उन्होंने एक्शन स्टार के तौर पर पहचान बनाई। यह दर्शाता है कि इस आदमी में कितनी रेंज है।
(Photo: Instagram)
यह भी पढ़ें: जब Shah Rukh Khan की इस हरकत से आगबबूला हो गए थे Manoj Kumar, एक्टर पर ठोक दिया था 100 करोड़ का मानहानि का दावा
आधी से ज्यादा फिल्म में नजर नहीं आए अभिनेता
अपनी कई फिल्मों के साथ शाह रुख ने कई सारे एक्सपेरिमेंट किए हैं। ये हम सिर्फ कह नहीं रहे हैं आगे आपको बताएंगे भी। अपनी ज्यादातर फिल्मों में शाह रुख मुख्य भूमिका में हैं और स्क्रीन पर हमेशा मौजूद रहते हैं। सोचिए कि फिल्म में लीड एक्टर हो लेकिन स्क्रिन पर वो नजर ही न आए। क्या ऐसा मुमकिन है? लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें दो मुख्य किरदारों में से एक होने के बावजूद वे पहले हाफ में नहीं थे। जी हां, सही पढ़ा आपने।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं? वो कोई और नहीं बल्कि 1992 में आई उनकी पहली फिल्म दीवाना। इस फिल्म की कुल अवधि 156 मिनट है लेकिन शाह रुख की एंट्री 81वें मिनट में होती है। इसका मतलब है कि शाह रुख फिल्म के आधे से ज्यादा हिस्से में नहीं हैं। असल में,वे दूसरे हाफ तक नजर नहीं आते। क्यों है ना चौंकाने वाली बात?
(Photo: Instagram)
दीवाना थी एक्टर की डेब्यू फिल्म
दीवाना शाह रुख खान की डेब्यू फिल्म थी। किसी बाहरी व्यक्ति के लिए अपनी पहली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाना बहुत बड़ी बात है। वहीं तब जब दूसरे लीड के तौर पर फिल्म में ऋषि कपूर हों। खलनायक की भूमिका में अमरीश पुरी नजर आए। अमरीश पुरी और शाहरुख खान ने बाद में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कोयला और परदेस जैसी कई फिल्मों में काम किया। लीड एक्ट्रेस के तौर पर इसमें दिव्या भारती थीं।
एक्टर ने किया था गौरी से वादा
वहीं इस फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा भी है। दरअसल इस फिल्म के दौरान शाह रुख और गौरी एक दूसरे को डेट कर रहे थे। एक्टर को गैरी से शादी करनी थी लेकिन गौरी की फैमिलीवालों को लगता था कि एक्टर शाहरुख से शादी कर गौरी का जीवन बर्बाद हो जाएगा। लेकिन शाहरुख ने गौरी से वादा किया था कि बस सफलता मिलते ही उनके घरवालों को मना लेंगे। जैसे ही दीवाना हिट हुई, शाह रुख खान गौरी के घर प्रपोजल के घर पहुंच गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।