‘बहुत महंगा करेगी…’ गौरी खान से घर डिजाइन करवाते समय Shah Rukh Khan ने दी थी Mika Singh को ये खास सलाह
बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अक्सर चर्चा में रहते हैं। हिंदी फिल्मों के लिए उन्हें कई गाने गाए हैं जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला है। अब उन्होंने शाह रुख खान की दरियादाली पर बात की। उन्होंने बताया कि शाह रुख दोस्ती में फायदा या नुकसान बिल्कुल भी नहीं देखते हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने गौरी खान के बारे में क्या कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों को उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। फिल्मी दुनिया के ज्यादातर दिग्गज सितारों के साथ भी उनका दोस्ती का रिश्ता है। इनमें से एक बी टाउन के बादशाह यानी शाह रुख खान भी हैं। बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर किंग खान से जुड़े किस्से सुनने को मिलते हैं। अब गायक मीका ने उनकी पत्नी गौरी खान से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया है।
मीका सिंह ने 'डेंजरस' वेब सीरीज से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा था, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। खास बात है कि इसमें करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु नजर आए थे। अब मीका ने बताया कि जब उन्होंने गौरी खान से घर का इंटीरियर डिजाइन कराने का जिक्र शाह रुख से किया था, तो उन्होंने कैसा रिएक्शन दिया था।
शाह रुख की दरियादिली का सुनाया किस्सा
पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में मीका सिंह ने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की दरियादिली पर बात की है। उन्होंने कहा, वह मेरे भाई हैं और एक नेकदिल इंसान हैं। मैंने उनके लिए काफी कम गाने गाए हैं और इसके बाद भी वह मुझे हद से ज्यादा प्यार करते हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'जुम्मा चुम्मा मेरे एक स्टूडेंट...', Udit Narayan के Kiss विवाद पर सिंगर ने किया रिएक्ट, कहा- 'सबको मीका बनना'
मीका ने इस बारे में बताया कि उन्होंने शाह रुख से कहा था कि वह उनकी तरफ से गौरी भाभी को घर का इंटीरियर डिजाइन करवाने के लिए कह दें। इस पर किंग खान ने वैसा ही जवाब दिया था, जैसा उनसे मिलने की उम्मीद थी। शाह रुख ने कहा, नहीं यार, बहुत लूटेगी और वह बहुत महंगा करती हैं। इतना सुनने के बाद मीका सिंह ने कहा, आप ऐसा जान बूझकर बोल रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
गौरी खान ने मीका के सामने रखी थी एक शर्त
सिंगर मीका सिंह के घर का काम गौरी खान ने ही किया। उन्होंने एक बड़ी शर्त रखी थी, जिसके बारे में मीका ने खुद बताया है। उन्होंने कहा, गौरी भाभी की टीम मेरे घर पर चीजें चेक करने आई थीं, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं जो कुछ भी करेंगी, लेकिन तुम मुझसे कोई सवाल नहीं करने वाले हो। मीका ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, मुझे ग्रीन कलर पसंद नहीं है और मैं हमेशा ब्राउन या बेज कलर करवाता हूं। लेकिन उन्होंने घर के एक हिस्से में हरा रंग करवाया, जो काफी अच्छा लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।