Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan की पत्नी गौरी के Torii में खिलाया जाता है नकली पनीर? रेस्टोरेंट ने यूट्यूबर के दावे पर दी सफाई

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 06:23 PM (IST)

    शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के रेस्टोरेंट पर गंभीर आरोप लगाया गया है। यूट्यूबर ने दावा किया है कि गौरी के टोरी रेस्टोरेंट में नकली पनीर दिया जाता है। इसका एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब गौरी के रेस्टोरेंट ने इस पर आधिकारिक बयान जारी किया है।

    Hero Image
    गौरी के रेस्टोरेंट में क्या परोसा जा रहा है नकली पनीर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स के दिलों पर राज करने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लोगों को उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। जवान के बाद अब लोग उन्हें एक बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए देखना चाहते हैं। फिल्मी प्रोजेक्ट्स के अलावा, शाह रुख पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उनकी पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट टोरी पर गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले में रेस्टोरेंट ने भी अपनी सफाई पेश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरी खान फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनकी पहचान पॉपुलर बिजनेस वुमेन के तौर पर हैं। उनका एक आलीशान रेस्टोरेंट टोरी पाली हिल में है। इसकी शुरुआत शाह रुख खान की वाइफ ने साल 2024 में की थी। अब एक पॉपुलर यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने गौरी के रेस्टोरेंट पर नकली पनीर परोसने का आरोप लगाया है।

    वायरल हुआ नकली पनीर का वीडियो

    19 साल के लोकप्रिय यूट्यूबर सार्थक ने गौरी के स्वामित्व वाले रेस्टोरेंट पर नकली पनीर देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि शाह रुख की वाइफ के रेस्टोरेंट के पनीर का परीक्षण फेल रहा है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, लोगों को आलीशान रेस्टोरेंट टोरी के बारे में यह जानकर हैरानी हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sarthak Sachdeva (@sarthaksachdevva)

    ये भी पढ़ें- Shah rukh Khan की इस हिट फिल्म की वजह से उन्हें मिली थी गौरी, एक्टर की लव लाइफ से है कनेक्शन

    रेस्टोरेंट ने यूट्यूबर के आरोप पर दी प्रतिक्रिया

    इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर सार्थक के वीडियो को 5.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो पर गौरी खान के रेस्टोरेंट टोरी ने भी आधिकारिक पेज के जरिए कमेंट किया है। इसमें लिखा गया कि 'डिश के आयोडीन टेस्ट में स्टार्च की मौजूदगी को दिखाया गया है, पनीर की शुद्धता को बिल्कुल भी नहीं। यह सोया बेस्ड रेसिपी है, जिसमें कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स हैं, जिससे यह रिजल्ट आया है। हम अभी भी अपने पनीर और सभी डिश की शुद्धता की बात पर कायम है।

    Photo Credit- Instagram

    यूजर्स के निशाने पर आया इंफ्लुएंसर 

    सार्थक के वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने सार्थक की क्लास लगाई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दोस्त ये रेस्टोरेंट गौरी खान का है। इसमें शाह रुख खान का नाम बीच में शामिल करने का मतलब क्या है। दूसरे ने लिखा, गौरी अपने रेस्टोरेंट के लिए थोड़ी ग्रॉसरी खरीदने जाती हैं। इस तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स देते नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Gauri Khan के पुराने वीडियो में फैंस को नजर आई यंग Priyanka Chopra, फैशन देखकर हर कोई रह गया शॉक्ड