Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaane Jaan के ट्रेलर इवेंट में विजय वर्मा ने कर दी करीना कपूर की बोलती बंद, जानें ऐसा क्या कह दिया

    करीना कपूर खान बड़े पर्दे पर कमाल करने के बाद अब ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रही है। उनकी ओटीटी फिल्म जाने-जान का ट्रेलर आज रिलीज हुआ। जहां फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद रही। सोशल मीडिया पर इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। इन्हीं में से एक है करीना और विजय का वीडियो। जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 05 Sep 2023 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    Vijay Verma Roasts Kareena Kapoor Khan Jaane Jaan

     नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Varma And Kareena Kapoor Video: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) विजय वर्मा  (Vijay Verma) और जयदीप अहलावत  (Jaideep Ahlawat) की फिल्म 'जाने जान' (Jaane Jaan) का ट्रेलर आज रिलीज हुआ।

    करीना पर्दे पर कमाल करने के बाद अब ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में हुआ। जहां फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद रही। सोशल मीडिया पर इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। इन्हीं में से एक है करीना और विजय का वीडियो। जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना और विजय का मजेदार वीडियो

     फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मंगलवार को मुंबई में ट्रेलर का ग्रैंड इवेंट हुआ। अब इस इवेंट से एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस बस विजय वर्मा की तारीफ कर रहे हैं।

    इस वीडियो में करीना बताती हैं कि इस फिल्म को साइन करने से पहले सैफ अली खान ने उन्हें अपने रोल के लिए पहले से तैयार रहने के लिए कहा था।  एक्ट्रेस कहती है, ‘सैफ ने मुझे पहले ही कहा था कि तुम वैन से मेकअप लगाकर सेट पर जा का डायलॉग बोल दो। प्लीज ये एटीट्यू छोड़ दो क्योंकि तुम जयदीप और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो तो रोल के लिए तैयार हो कर जाना। ये इम्प्रोवाइज करते रहेंगे।’

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    विजय वर्मा ने दिया ऐसा जवाब

    इस पर विजय वर्मा ने कहा,‘इस बात के लिए मैं सैफ अली खान का थैंक्यू कहना चाहता हूं, क्योंकि अगर वो नहीं होता तो इन्हें पता नहीं होता हम कौन है। बस फिर क्या था वहां बैठी जनता सब हंसने लगी। अब यूजर्स विजय वर्मा के इस कांफिडेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं।

    कब रिलीज होगी जाने जान?

    करीना कपूर स्टारर 'जाने जान' 21 सितंबर को रिलीज होगी। इसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म एक जापानी नॉवेल The Devotion of Suspect X पर बेस्ड है। किताबी कहानी के अधर पर करीना यानी माया एक सिंगल मदर के किरदार में है अपने अलग हो चुके पति का खून कर चुकी है। इस काम में पड़ोसी उनकी मदद करता है। ये कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है। ये करीना कपूर के जन्मदिन के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।