Move to Jagran APP

Jaane Jaan Trailer: इस दिन जारी होगा 'जाने जान' का ट्रेलर, करीना कपूर का नया इंटेंस लुक आया सामने

Jaane Jaan Trailer Release Date करीना कपूर खान अपनी आगामी फिल्म जाने जान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने फिल्म से अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब करीना ने जाने जान के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया है वो भी इंटेंस पोस्टर के साथ। देखें पोस्ट।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariPublished: Sat, 02 Sep 2023 03:30 PM (IST)Updated: Sat, 02 Sep 2023 03:30 PM (IST)
Jaane Jaan का ट्रेलर जल्द होगा जारी। Photo-Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Kareena Kapoor Jaane Jaan Trailer Release Date: हिंदी सिनेमा की 'पू' यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी आगामी फिल्म 'जाने जान' (Jaane Jaan) को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। ओटीटी पर रिलीज हो रही इस फिल्म की अनाउंसमेंट कुछ दिन पहले ही हुई है। अब मूवी के ट्रेलर से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। 

जाने जान के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान

'लाल सिंह चड्ढा' के एक साल बाद करीना कपूर खान फिर से अपनी अदायगी से धमाल मचाने वाली हैं। बस फर्क इतना होगा कि मूवी थिएटर की बजाय ओटीटी पर रिलीज होगी। उनकी आगामी फिल्म 'जाने जान' की अनाउंसमेंट कुछ दिन पहले की गई थी। अब मूवी के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'जाने जान' का फर्स्ट पोस्टर जारी किया है। तस्वीर में करीना का इंटेंस लुक फैंस की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल बढ़ा रहा है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "रोमांच बस आने ही वाला है और यह 3 दिनों में आपके पास आ रहा है।" बता दें कि 'जाने जान' का ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। 

कब रिलीज होगी जाने जान?

करीना कपूर स्टारर 'जाने जान' की रिलीज डेट की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें विजय वर्मा, करीना और जयदीप अहलावत की हल्की सी झलक ने ही फैंस का दिल जीत लिया था। तीनों ही इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार्स हैं और उनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए लोग बेसब्र रहते हैं।

मूवी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है, जबकि निर्देशन का जिम्मा सुजॉय घोष ने संभाला। यह फिल्म कीगो हिगाशिनो के 2005 के जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का एडेप्टेशन है। 

करीना कपूर के अन्य प्रोजेक्ट्स

'जाने जान' के अलावा करीना कपूर के पास एक और मच अवेटेड प्रोजेक्ट है- 'द क्रू' (The Crew)। रिया कपूर और एकता कपूर के द्वारा निर्मित 'द क्रू' में करीना, कृति सेनन और तब्बू के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.