Kareena Kapoor Khan करने जा रही हैं OTT डेब्यू, वीडियो शेयर कर दिया बड़ा हिंट
Kareena Kapoor Khan OTT Debut करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सोफे पर बैठकर लोगों से अगले ...और पढ़ें

नई दिल्ली जेएनएन। Kareena Kapoor Khan OTT Debut: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। अब करीना बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाने वाली है। इसका खुलासा खुद करीना कपूर ने किया है।
करीना कपूर खान जल्द करेंगी ओटीटी डेब्यू
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सोफे पर बैठकर लोगों से अगले प्रोजेक्ट के लिए रोल डिसकस करती नजर आ रही हैं, लेकिन इस बार करीना किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि अपने ओटीटी डेब्यू के लिए रोल चुन रही हैं।
वीडियो में देख सकते है करीना एक के बाद एक कई लोगों के इंटरव्यू लेती नजर आ रही है, लेकिन वह इस बार कुछ लीक से हटकर करने पर जोर देती हैं। जैसे ही वह हार मानने वाली होती है, एक आवाज सुनाई देती है। यह एक ऐसे प्रोजेक्ट के बारे में है जिसमें कुछ रोमांस, कुछ थ्रिलर और करीना कपूर खान का पहले कभी न देखा गया अवतार होगा और यह एक रहस्यमय स्थान पर घटित होने वाला है।
नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगी करीना
अब करीना कपूर के फैंस यह जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि करीना कौन से नई और दिलचस्प किरदार में नजर आने वाली है। उन्होंने फैंस को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया है। वह जल्द ही सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित एक क्राइम-थ्रिलर में एक गंभीर भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। करीना को आखिरी बार आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो रिलीज होने पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।