Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamannah ने 17 साल बाद तोड़ी नो-किस पॉलिसी, विजय वर्मा ने बताया- KISS सीन से पहले लेडी लव ने क्या कहा था?

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 05:14 PM (IST)

    Tamannah Bhatia Vijay Varma in Lust Stories 2 बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया जल्द ही साथ में वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आएंगे। इस वेब शो में दोनों ने किसिंग सीन समेत कुछ इंटिमेट सींस किए हैं। हाल ही में विजय ने बताया कि किसिंग सीन करने से पहले तमन्ना ने उनसे क्या कहा था।

    Hero Image
    Vijay Varma reveals what Tamannah Bhatia told him before kissing scene in lust stories 2. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Varma On Kissing Tamannah Bhatia in Lust Stories: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया बी-टाउन के न्यूली कपल हैं, जो इन दिनों काफी चर्चा में हैं। तमन्ना और विजय कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया है। जल्द ही उनकी साथ में पहली वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में दोनों ने किसिंग सीन किया है। विजय ने बताया कि तमन्ना ने इस सीन को करने से पहले उनसे क्या कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया के साथ किसिंग सीन पर क्या कहा?

    अपनी सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' का प्रमोशन कर रहे विजय वर्मा (Vijay Varma) और तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपने 'किसिंग सीन' पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने तमन्ना के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा-

    "मैं इनसे पहली बार सुजॉय (घोष) के ऑफिस में स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए मिला। वह आईं और अपनी जर्नी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'मैं 17 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं।' मैंने कहा, 'हां मुझे पता है।' उन्होंने कहा, 'मेरे कॉन्ट्रैक्ट में कोई किस पॉलिसी नहीं थी। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया।' आखिर में उन्होंने मुझसे कहा, 'आप पहले एक्टर हैं, जिन्हें मैं स्क्रीन पर किस करने जा रही हूं।' मैंने कहा- थैंक यू।"

    विजय वर्मा की ये बात सुनकर बगल में बैठी तमन्ना भाटिया हंसने लगीं और कहा- "कुछ भी।" बता दें कि विजय और तमन्ना के बीच प्यार की शुरुआत 'लस्ट स्टोरीज 2' के सेट पर ही शुरू हुई थी। तब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    कब रिलीज होगी लस्ट स्टोरीज 2?

    साल 2018 में रिलीज हुई 'लस्ट स्टोरीज 2' को काफी पसंद किया गया था। इसका दूसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसमें तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी, कुमुद मिश्रा, अमृता सुभाष जैसे दिग्गज सितारे हैं। इस नेटफ्लिक्स सीरीज को कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष, आर. बालकी और अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। 29 जून 2023 को ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।