Tamannaah Bhatia की इस बात को नापसंद करते हैं विजय वर्मा, खोला ऐसा राज सुनकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप
Lust Stories 2 तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी पहली बार फैंस को नेटफ्लिक्स की फिल्म लस्ट स्टोरीज-2 में देखने को मिलेगी लेकिन उससे पहले दोनों अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में तमन्ना ने विजय वर्मा संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था अब हाल ही में विजय वर्मा ने तमन्ना की सबसे खराब आदत के बारे में खुलासा किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Tamannaah bhatia-Vijay Varma: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। दोनों की जोड़ी जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज-2' में नजर आने वाली है, लेकिन उससे पहले दोनों अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही दोनों ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। इतना ही नहीं, तमन्ना ने विजय वर्मा संग 'लस्ट स्टोरीज 2' में इंटीमेट सीन्स को लेकर भी बात की थी। अब हाल ही में विजय वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया की सबसे बुरी आदत का खुलासा किया।
तमन्ना की इस आदत को नापसंद करते हैं विजय वर्मा
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया इन दिनों सुजॉय घोष की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज-2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में ई-टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में जब उनसे तमन्ना भाटिया की सबसे खराब आदत के बारे में पूछा गया तो तुरंत ही बिना सोचे तपाक से जवाब देते हुए विजय वर्मा ने कहा, "ये वर्कआउट से बहुत ज्यादा ऑब्सेस्ड हैं।
वह अपना दिन अपने वर्कआउट के हिसाब से प्लान करती हैं। वह जिम जाने के लिए जल्दी सो जाती है। तमन्ना सिर्फ चार घंटे सोती हैं, ताकि वह जिम जा सकें"।

विजय ने ये भी बताया कि वह उन्हें हमेशा ये एक्सप्लेन करने की कोशिश करते हैं कि अपनी फिटनेस को कायम रखने के लिए उन्हें स्लीप साइकिल को मेंटेन करना कितना ज्यादा जरूरी है, लेकिन इनकी सोच मुझसे अलग है"।
तमन्ना भाटिया ने खुद को ऐसे किया डिफेंड
विजय वर्मा के इस जवाब के बाद खुद को डिफेंड करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा, "मैं बहुत ज्यादा खाती हूं, इसलिए मैं अपने काम से किसी भी तरह का समझौता नहीं कर सकती"।
गली ब्वॉय एक्टर के अलावा जब तमन्ना से ये पूछा गया कि उन्हें विजय वर्मा की सबसे खराब आदत क्या लगती है, तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि उनके अंदर ऐसी कोई खराब आदत नहीं हैं, बल्कि वह कुछ आइडिया निकाल रही हैं, ताकि वह उन्हें अनॉय कर सकें। आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया ने 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा के साथ इंटीमेट सीन देते हुए अपनी 18 साल पुरानी 'नो किसिंग पॉलिसी' तोड़ दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।