Lust Stories 2 Trailer: काजोल और तमन्ना ही नहीं, ये खास बातें फिल्म देखने के लिए कर सकती हैं मजबूर
Special Things Of Lust Stories 2 Trailer लस्ट स्टोरीज 2 में अलग-अलग कहानियां हैं जिन्हें आर. बाल्की कोंकणा सेन शर्मा अमित शर्मा और सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज की हर एक कहानी में फेमस स्टार कास्ट नजर आ रही है । एक कहानी जहां नीना गुप्ता है। दूसरी में मृणाल ठाकुर तीसरी में फेमस एक्ट्रेस काजोल और चौथी में तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Special Things Of Lust Stories 2 Trailer: काफी इंतजार के बाद आखिरकार मेकर्स ने 'लस्ट स्टोरीज 2' का ट्रेलर रिलीज कर ही दिया। यह एक एंथोलॉजी फिल्म है, जिसमें चार अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया है। ट्रेलर की लम्बाई एक मिनट 42 सेकंड है। नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर और तमन्ना भाटिया इन कहानियों को लीड कर रही हैं।
लस्ट स्टोरीज 2018 में आयी थी, जिसकी काफी चर्चा रही थी। उस फिल्म में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के बोल्ड दृश्य काफी चर्चित रहे थे और अभी भी याद किये जाते हैं। अब लस्ट स्टोरीज 2 आने वाली है। ऐसे में इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है कि क्या पिछली फिल्म की तरह ही लोकप्रिय होगी। आइए, जानते हैं वो 5 खास बातें, जो लस्ट स्टोरीज 2 देखने के लिए प्रेरित कर सकती हैं।
दमदार है 'लस्ट स्टोरीज 2' की कास्ट
'लस्ट स्टोरीज 2' की स्टार कास्ट में कई दमदार और शानदार अभिनेत्रियां शामिल हैं। नीना गुप्ता, काजोल, तमन्ना, मृणाल ठाकुर और तिलोत्तमा शोम जैसी अभिनेत्रियां इस फिल्म की लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।
खासकर, काजोल को लस्ट स्टोरी में देखना दर्शकों के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा, क्योंकि पर्दे पर उन्हें अभी तक इस तरह के किरदारों में नहीं देखा गया है। इनके साथ कुमुद मिश्रा, विजय वर्मा जैसे कलाकार जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं। यह स्टार कास्ट किसी को भी सीरीज देखने के लिए प्रेरित कर सकती है।
लस्ट स्टोरीज 2 के निर्देशक
'लस्ट स्टोरीज 2' की कहानियों को आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, अमित शर्मा और सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। ये चारों निर्देशक खास तरह के सिनेमा के लिए जाने जाते हैं। बाल्की की पिछली फिल्म क्राइम थ्रिलर चुप थी। हालांकि, वो चीनी कम जैसी फिल्म भी बना चुके हैं। ऐसे में लस्ट स्टोरीज में उनका निर्देशन देखना दिलचस्प होगा। कोंकणा सेन शर्मा, अमित शर्मा और सुजॉय घोष की कहानियां भी आकर्षित कर सकती हैं।
फिल्म के डायलॉग्स
लस्ट स्टोरीज 2 के संवाद लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। नीना गुप्ता का टेस्ट ड्राइव वाला संवाद दिलचस्प है। संवाद चुटीले हैं। हालांकि, जिस संदर्भ में यह कहे जा रहे हैं, उसे देखते हुए यह कुछ लोगों को नाराज भी कर सकते हैं।
विजय-तमन्ना की रियल लाइफ रिलेशनशिप
विजय वर्मा और तमन्ना की रियल लाइफ रिलेशनशिप इन दिनों खूब चर्चा में है। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है। एक-दूसरे के लिए भावनाएं कुबूल भी कर चुके हैं। ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में दोनों की कैमिस्ट्री तापमान बढ़ा सकती है। लस्ट स्टोरीज 2 देखने की यह भी अब एक वजह बन गयी है। विजय वर्मा के लिए तमन्ना ने अपना 18 साल पुराना नो किसिंग रुल ब्रेक तोड़ा है, जिसके चलते वह काफी चर्चा में है।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 जून को रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।