Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lust Stories 2 Teaser: नीना गुप्ता ने दी शादी से पहले टेस्ट ड्राइव की सलाह, काजोल और तमन्ना-विजय की एंट्री

    Lust Stories 2 Teaser काजोल तमन्ना भाटिया नीना गुप्ता और मृणाल ठाकुर स्टारर लस्ट स्टोरीज-2 के दूसरे सीजन का टीजर दर्शकों के सामने आ चुका है। जिसमें नीना गुप्ता के दमदार डायलॉग्स हैं तो वहीं तमन्ना और विजय वर्मा की केमिस्ट्री ने आग लगा दी है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 06 Jun 2023 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    Lust Stories 2 Teaser Tamannaah Bhatia and Vijay Varma Chemistry is on Point Kajol and Neena Gupta Win Hearts/Netflix

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lust Stories 2 Teaser: नेटफ्लिक्स एक बार फिर से अपनी चर्चित वेब एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' के दूसरे सीजन के साथ जल्द ही लौट रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी चार नए डायरेक्टर, इस फिल्म के जरिये चार नई कहानियां दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लस्ट स्टोरीज-1 में जहां भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, संजय कपूर, विक्की कौशल जैसे स्टार्स फिल्म का हिस्सा बने, तो वहीं अब 'लस्ट स्टोरीज-2' में कई जाने-माने नाम और चेहरे नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस एंथोलॉजी फिल्म का टीजर मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसे देखकर आपकी एक्साइटमेंट दोगुनी हो जाएगी।

    'लस्ट स्टोरीज 2' का दमदार टीजर रिलीज

    नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले ही 'लस्ट स्टोरीज-2' का टीजर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीजर की शुरुआत होती है एक मोंटाज के साथ, जिसमें फिल्म की कास्ट काजोल, तमन्ना भाटिया और मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म की पूरी कास्ट को इंट्रोड्यूज किया।

    इसके बाद ग्रे हेयर में नीना गुप्ता किसी को ये सलाह देती हुईं नजर आती हैं कि गाड़ी खरीदने से पहले जब टेस्ट ड्राइव करते हैं, तो फिर शादी करने से पहले 'टेस्ट ड्राइव' क्यों नहीं? इस छोटे से टीजर में नीना गुप्ता का अंदाज आपका दिल निश्चित तौर पर ही जीत लेगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    एक-दूसरे के प्यार में डूबे तमन्ना-विजय

    तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक लंबे समय से असल जिंदगी में अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं और उनकी ये केमिस्ट्री लस्ट स्टोरीज 2 में भी देखने को मिल रही है, जहां तमन्ना और विजय वर्मा के डायलॉग्स तो नहीं हैं, लेकिन उनकी और एक्टर की केमिस्ट्री आग लगा रही है।

    वहीं मृणाल ठाकुर की जोड़ी भी अंगद बेदी के साथ देखने को मिल रही है। हालांकि, इन सबके बीच काजोल को टीजर में बहुत ज्यादा दिखाया नहीं गया है। उम्मीद यही लगाई जा रही है कि ट्रेलर में वह दमदार लुक में नजर आ सकती हैं। इस छोटे से एंथोलॉजी टीजर में चार अलग-अलग कहानियों की छोटी सी झलक दिखाई गई है।

    इन चार डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाई लस्ट स्टोरीज 2

    लस्ट स्टोरीज 2 बनाने के लिए इस बार जो चार डायरेक्टर्स साथ आए उनमें अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा, आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और सुजॉय घोष शामिल हैं। फिल्म में नीना गुप्ता, काजोल और तमन्ना भाटिया के अलावा अमृता सुभाष, अंगद बेदी, कुमुद मिश्रा, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।