Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्फर्म हुआ तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता? रूमर्ड कपल के अफेयर पर 'दहाड़' एक्टर ने कह दी इतनी बड़ी बात

    Vijay Varma-Tamannah Bhatia Relationship बी-टाउन की ग्लैमरस क्वीन तमन्ना भाटिया और टैलेंटेड एक्टर विजय वर्मा के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में एक्टर गुलशन देवैया ने उनके रिश्ते पर इशारों-इशारों में मुहर लगाई है।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 23 May 2023 11:09 AM (IST)
    Hero Image
    Gulshan Devaiah reacted on Tamannah Bhatia and Vijay Varma Relationship- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Gulshan Devaiah On Tamannah Bhatia-Vijay Varma Affair: बी-टाउन में आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटीज के बीच अफेयर की खबरें चर्चा में छाई रहती हैं। कुछ समय से दो सितारों का नाम जोड़ा जा रहा है। ये हैं ग्लैमर वर्ल्ड के न्यूली रूमर्ड कपल विजय वर्मा (Vijay Varma) और तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी समय से चर्चा है कि तमन्ना और विजय एक-दूसरे के प्यार में हैं। अभी तक इस खबर पर मुहर दोनों ने लगाई तो नहीं है, लेकिन उनका साथ में अक्सर स्पॉट होना, ये गवाही देता है कि वाकई उनके बीच कुछ तो पक रहा है। खैर, अब एक्टर गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने उनके रिश्ते पर रिएक्शन दिया है।

    तमन्ना-विजय के रिश्ते पर क्या बोले 'दहाड़' एक्टर?

    कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जो 'दहाड़' (Dahaad) के ट्रेलर लॉन्च का था। वायरल वीडियो में गुलशन को अपने को-एक्टर विजय वर्मा को तमन्ना का नाम लेकर चिढ़ाते हुए देखा गया था। महज इसी वीडियो से फैंस उनके रिश्ते को कन्फर्म मान रहे थे। अब गुलशन ने इस बारे में बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में गुलशन ने कहा,

    "हां, मैंने तमन्ना का नाम लेकर मजाक किया था और ये वायरल हो गया था और इस चीज को उसने स्पोर्टिंगली लिया। हम दोस्त हैं और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। मैं कभी भी उन्हें नीचे नहीं रखना चाहूंगा। मैं जानता हूं कि मैं उन्हें थोड़ा बहुत चिढ़ा सकता हूं। ये सीमा के अंदर सही भी है। रियलिटी में तो मैं उन्हें इससे ज्यादा चिढ़ाता हूं।"

    क्या वाकई एक-दूसरे के प्यार में हैं तमन्ना-विजय?

    गुलशन ने तमन्ना और विजय के रूमर्ड अफेयर पर भी कमेंट किया और इशारों-इशारों में उनके रिश्ते पर मुहर लगाई है। 'बधाई हो' एक्टर ने कहा,

    "मुझे कोई आइडिया नहीं है। मैं तो उनसे मिला तक नहीं। मैंने बस मीडिया रिपोर्ट्स में ये सब देखा और उनकी साथ में फोटोज देखी हैं और मजाक करना शुरू कर दिया। मेरे कन्फर्म करने की बजाय उनका चेहरा बहुत कुछ कहता है। कुछ तो है। क्या है ये नहीं पता। उन्हें देखकर लगता है कि उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। मुझे यकीन है कि इसका कुछ मतलब है।"

    बता दें कि, गुलशन ने फिल्म 'दहाड़' में विजय वर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया है। ये फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज हुई थी। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं।