Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्रेशन में बुरा हो गया था Vijay Varma का हाल, आमिर खान की बेटी ने की मदद

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 09:07 PM (IST)

    Vijay Varma On Depression: अभिनेता विजय वर्मा ने अपने पिता के साथ तनावपूर्ण संबंधों क साथ लंबे समय से चले आ रहे इमोशनल स्ट्रगल के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि आमिर खान की बेटी इरा खान ने उन्हें डिप्रेशन से लड़ने में मदद की।

    Hero Image

    विजय वर्मा ने डिप्रेशन पर की खुलकर बात

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में अपने जीवन के एक बेहद पर्सनल चैप्टर के बारे में खुलकर बात की। गंभीर डिप्रेशन से उनकी लड़ाई सालों से चल रहा पारिवारिक कलह और उससे उबरने का लंबा सफर। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आमिर खान की बेटी इरा खान ने उन्हें इससे उबरने में मदद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता से रहा तनावपूर्ण रिश्ता

    एक पॉडकास्ट में विजय ने बताया कि उनके इमोशनल संघर्षों की शुरुआत बचपन में ही हो गई थी। जो उनके पिता के साथ उनके तनावपूर्ण संबंधों के कारण हुआ था। विजय ने याद करते हुए बताया कि कैसे उनका रिश्ता खराब होता गया। उन्होंने कहा, 'वह तेजतर्रार और गुस्सैल थे। उन्होंने आगे कहा, 'वह मुझसे प्यार करते थे, लेकिन वह मुझसे बहुत सी ऐसी चीजें चाहते थे जो मैं नहीं चाहता था - मेरा करियर, मेरे दोस्त, यहां तक कि मैं अपना समय कैसे बिताता हूं। मेरी हर बात उन्हें परेशान करती थी'।

    यह भी पढ़ें- Tamannah Bhatia से ब्रेकअप के बाद इस हसीना से 'Gustaakh Ishq' कर बैठे Vijay Verma? गले मिलते आए नजर

    बड़े होने पर वह अपनी मां के और भी करीब आ गए, जिन्हें वह अपना इमोशनल सहारा भी कहते थे, जबकि घर में तनाव बढ़ता जा रहा था। उन्होंने कहा, "मेरे पिता चाहते थे कि मैं फैमिली बिजनेस करूं, लेकिन उनके गुस्सैल स्वभाव के कारण मैं यह नहीं कर पाया। मैं जितना विरोध करता, उनका गुस्सा उतना ही बढ़ता जाता।"

    Vijay Varma (2)

    फैमिली बिजनेस छोड़ चुनी एक्टिंग की राह 

    उन्होंने आगे कहा, 'मैंने थिएटर किया और एफटीआईआई में दाखिला मिलने के बाद, विरोध के बावजूद विजय ने घर छोड़ दिया। मैंने उन्हें बताया कि मुझे स्कॉलरशिप मिली है और यह एक साल का कोर्स है। उन्होंने कुछ बुरा-भला कहा और चेतावनी दी, 'मेरे लौटने से पहले तुम चले जाओ।' इसलिए मैंने अपना सामान पैक किया और निकल पड़ा। मैं कोई बवाल नहीं चाहता था। उसके बाद के साल संघर्श से भरे रहे। मैंने छोटे-मोटे काम किए। कुछ भी काम नहीं आया, फिर अचानक गली बॉय ने मेरी जिंदगी बदल नहीं दी। लेकिन कामयाबी ने अकेलेपन के निशान नहीं मिटाए।

    Vijay Varma (1)

    आमिर खान की बेटी ने की मदद

    2020 के लॉकडाउन के दौरान, अकेलेपन ने उनके अंदर की उथल-पुथल को और बढ़ा दिया। उन्होंने कहा, 'मैं अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में बिल्कुल अकेला था। मेरे पास एक छोटी सी छत थी - उस आसमान ने मुझे बचा लिया।" उन्होंने आगे कहा, "इस ठहराव ने मुझे एहसास दिलाया कि लगातार काम के पीछे भागते-भागते मैं कितना अकेला हो गया था।" इसी दौरान आमिर खान की बेटी इरा खान ने उनकी बिगड़ती हालत देखी और उन्हें अपने जूम वर्कआउट सेशन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।

    घंटों रोते थे विजय वर्मा

    विजय ने खुलासा किया, "मुझे गंभीर अवसाद और चिंता का पता चला था।" उन्होंने आगे कहा, "मेरी थेरेपिस्ट ने दवा लेने की भी सलाह दी थी। मैंने उनसे कहा, 'अभी मैं खुद को संभालने की कोशिश करता हूं। थेरेपी और योग के जरिए, सालों से अनसुलझी भावनाएं फिर से उभर आईं। उन्होंने कहा, "मैंने पहले कभी इतनी सारी बातें नहीं की थीं। सूर्य नमस्कार के दौरान, मैं बिना वजह घंटों रोता रहता था। घर छोड़ने का मुझे आज भी पछतावा है "मैंने अपने परिवार को छोड़ दिया और एक दशक तक अकेले संघर्ष किया, लेकिन कोई उपलब्धि नहीं मिली।"

    Vijay Varma (3)

    लव लाइफ पर भी पड़ता है असर

    डिप्रेशन का असर लव लाइफ पर कैसे पड़ता है इस पर भी विजय ने बात की। उन्होंने कहा, 'यह आपके लव लाइफ में दिखाई देता है। आप उन पैटर्न को तब तक दोहराते रहते हैं जब तक आप उनके बारे में बात नहीं करते। जब आप बचपन में करीबी रिश्तों को असफल होते देखते हैं, तो प्यार डर जैसा लगने लगता है। इसलिए आप लोगों को दूर धकेल देते हैं'।

    विजय वर्मा अगली बार 'गुस्ताख इश्क' में नजर आएंगे। यह 21 नवंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- सज धज कर तमन्ना भाटिया के एक्स बॉयफ्रेंड संग दिवाली पार्टी में पहुंचीं Fatima Sana Shaikh, वायरल तस्वीर ने इंटरटेन पर मचाई खलबली