Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Sethupathi ने 'लाल सिंह चड्ढा' में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'आमिर खान ने मुझे फोन कर कहा कि...'

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 09:12 PM (IST)

    Vijay Sethupathi On Laal Singh Chaddha मेरी क्रिसमस स्टार विजय सेतुपति एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम करने वाले थे। मेकर्स के साथ उनकी बात भी हो चुकी थी। यहां तक कि वह पहली बार किसी स्टार यानी आमिर खान के घर भी गए थे। मगर विजय यह फिल्म नहीं कर पाए।

    Hero Image
    विजय सेतुपति ने लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान संग काम करने पर कही ये बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vijay Sethupathi On Laal Singh Chaddha: विजय सेतुपति हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकार हैं, जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) को लेकर चर्चा में हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है, एक बार फिर विजय के अभिनय की तारीफें हो रही हैं। हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम करने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल सिंह चड्ढा में काम करने वाले थे विजय सेतुपति

    विजय सेतुपति ने मैशेबल के साथ बातचीत में खुलासा किया कि वह आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में अहम भूमिका निभाने वाले थे। मगर ऐसा हो न सका। बकौल विजय सेतुपति,

    मुझे लाल सिंह चड्ढा करना था। इसलिए मैं दोपहर में निर्देशक से मिला और जब मैं जा रहा था, तो आमिर सर ने मुझे फोन किया और कहा, 'क्या हम मिल सकते हैं?' मैं उनके घर गया। इसलिए जब मैं पहली बार मुंबई आया, तो मैं एक स्टार के घर गया और मैंने उसके साथ कॉफी और सिगरेट पी। उसके बाद आमिर सर मुझे एयरपोर्ट तक छोड़ने आये।

    यह भी पढ़ें- Merry Christmas के लिए तमिल भाषा ने बढ़ा दी थी कटरीना कैफ की मुश्किलें, एक्ट्रेस ने शेयर किया किस्सा

    बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी लाल सिंह चड्ढा

    फोरेस्ट गम्प की हिंदी एडेप्टेशन लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अदवैत चंदन ने किया था। आमिर खान के अलावा फिल्म में नागा चैतन्य, करीना कपूर खान और मोना सिंह भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म को लेकर चर्चे तो बहुत थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। 2022 में रिलीज हुई आमिर खान की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

    विजय सेतुपति की फिल्में

    विजय सेतुपति साउथ सिनेमा का एक जाना-माना नाम हैं, लेकिन अब उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपने पैर जमा लिए हैं। आखिरी बार विजय को शाह रुख खान की फिल्म जवान में विलेन की भूमिका में देखा गया था। कम स्क्रीन टाइमिंग में भी विजय ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। वह शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी में भी नजर आए थे।

    12 जनवरी 2024 को विजय सेतुपति की आगामी फिल्म मैरी क्रिसमस रिलीज होने वाली है। इस पैन इंडिया फिल्म में कटरीना कैफ अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।

    यह भी पढ़ें- Merry Christmas के ट्रेलर ने जीता Alia Bhatt का दिल, एक्ट्रेस ने Katrina Kaif को लेकर लिखी ये बात