Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Merry Christmas के ट्रेलर ने जीता Alia Bhatt का दिल, एक्ट्रेस ने Katrina Kaif को लेकर लिखी ये बात

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 09:19 PM (IST)

    Merry Christmas Trailer कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर मूवी मैरी क्रिसमस को लेकर सुर्खियों को बाजार काफी समय से गर्म है। इस बीच मैरी क्रिसमस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मैरी क्रिसमस के इस ट्रेलर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कटरीना कैफ को लेकर बड़ी बात लिखी है।

    Hero Image
    'मैरी क्रिसमस' के ट्रेलर पर आलिया भट्ट ने किया रिएक्ट (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt On Merry Christmas Trailer: फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर लंबे समय से काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी किसी फिल्म में एक साथ काम करते हुए नजर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच क्रिसमस के माहौल में 'मैरी क्रिसमस' का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को लेकर अब बी टाउन एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    'मैरी क्रिसमस' के ट्रेलर को लेकर बोलीं आलिया

    बुधवार को मेकर्स की तरफ से 'मैरी क्रिसमस' का सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर को लेकर ऑडियंस की तरफ से सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच आलिया भट्ट ने 'मैरी क्रिसमस' के इस ट्रेलर की जमकर तारीफ की है।

    आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इंस्टा स्टोरी में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के फिल्म के इस ट्रेलर को शेयर कर लिखा है- ''ओके ये काफी कूल था। मैं इसके लिए हद से ज्यादा एक्साइटेड हूं और हां कटरीना कैफ मैं यही कहना चाहती थी।''

    इस तरह आलिया ने 'मैरी क्रिसमस' और कटरीना कैफ की प्रशंसा करते हुए फिल्म के ट्रेलर को दमदार बताया है। बता दें कि कटरीना और आलिया इंडस्ट्री की पक्की दोस्त मानी जाती हैं और अक्सर ये दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को सपोर्ट करती नजर आती हैं।

    'मैरी क्रिसमस' एक सस्पेंस थ्रिलर

    'मैरी क्रिसमस' को ट्रेलर को देखकर आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि ये एक प्रोपर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस मूवी में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा एक्टर संजय कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे।

    मालूम हो कि 'अंधाधुंध और बदलापुर' जैसी शानदार मूवीज को बनाने वाले डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने 'मैरी क्रिसमस' का डायरेक्शन किया है। 12 जनवरी 2024 वो तारीख है जब इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Merry Christmas Trailer: कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की केमिस्ट्री देख सब भूल जाएंगे आप, होश उड़ा देगा सस्पेंस