Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Kadam Death: कैंसर से गई विजय कदम की जान, 67 साल की उम्र में दिग्गज एक्टर का हुआ निधन

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 12:58 PM (IST)

    जाने-माने अभिनेता विजय कदम का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली है। अभिनेता लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। डेढ़ साल तक इलाज चलने के बाद शनिवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके थे।

    Hero Image
    67 साल की उम्र में विजय कदम का हुआ निधन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ने फिल्मी दुनिया से कई सितारों को छीना है। हाल ही में, टी-सीरीज के को-ऑनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की कैंसर से मृत्यु हो गई थी। अब कैंसर की वजह से मराठी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय कदम (Vijay Kadam)  का भी निधन हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थे अभिनेता

    विजय कदम सिर्फ 67 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे। लंबी लड़ाई के बाद वह कैंसर से जंग हार गये। शनिवार को घर पर अभिनेता ने आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर ने परिवार और फैंस के साथ-साथ मराठी इंडस्ट्री को भी झकझोर कर रख दिया है।

    आज होगा अंतिम संस्कार

    विजय कदम का निधन मराठी सिनेमा के लिए एक बड़ा नुकसान है। आखिरी बार टीवी शो टी परत आलिये में नजर आये अभिनेता ने सिनेमा को अपनी बेहतरीन अदाकारी से नवाजा है। फैंस उनके जाने से दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आज उनका अंतिम संस्कार अंधेरी ओशिवारा श्मशान पर होगा।

    Vijay Kadam death

    Photo Credit- Instagram

    थिएटर से शुरू किया था करियर

    मराठी सिनेमा में कभी विजय कदम का जलवा था। उन्होंने 80 के दशक में बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। सालों तक थिएटर में काम करके पहचान बनाने के बाद वह टीवी की दुनिया में आये और टूरटूर, विच्चा माझी पुरी कारा, पप्पा सांगा कुनाचे जैसे डेली सोप में काम किया है। 

    यह भी पढ़ें- Mitzi McCall Death: नहीं रहीं दुनिया को हंसाने वालीं कॉमेडियन मित्जी मैक्कल, 93 साल की उम्र में हुआ निधन

    Photo Credit- Instagram

    सिर्फ टीवी ही नहीं, फिल्मों में विजय कदम ने अपने पैर जमाए थे। फिल्मों में उन्हें कॉमिक रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी। वह तेरे मेरे सपने, इरसाल कार्टी, दे दनादन और दे धड़क बेधड़क जैसी मराठी फिल्मों में काम किया। हिंदी में उन्होंने चश्मे बद्दूर में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ काम किया था। वह हिंदी मूवी पुलिस लाइन में भी काम कर चुके हैं। वह अपने किरदारों के जरिए हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में जोर का झटका देने आ रहा ये पुराना कंटेस्टेंट, सलमान खान के साथ लाएगा शो में बड़ा ट्विस्ट