Milind Safai Death: मिलिंद सफाई का हुआ निधन, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर
Marathi Actor Milind Safai Death मराठी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर मिलिंद सफाई का निधन हो गया है। पिछले कुछ समय से एक्टर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रह थे । एक्टर के निधन पर उनके तमाम फैंस दुख जता रहे हैं । फैंस उन्हें आई कुठे काय करते वाले रोल में याद कर रहे हैं ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Marathi Actor Milind Safai Death: मराठी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक्टर मिलिंद सफाई का निधन हो गया है। पिछले कुछ समय से एक्टर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रह थे। एक्टर के निधन पर उनके तमाम फैंस दुख जता रहे हैं। फैंस उन्हें 'आई कुठे काय करते' वाले रोल में याद कर रहे हैं जहां वह दो एपिसोड में नजर आए थे।
कैंसर से पीड़ित थे मिलिंद सफाई
53 साल मिलिंद सफाई पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वह कैंसर से हार गए और हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए। एक्टर ने शुक्रवार को 10.45 मिनट पर आखिरी सांसें लीं।
मिलिंद सफाई का फिल्मी करियर
मिलिंद सफाई के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया था। इतना ही नहीं वह हिंदी सिनेमा में भी काम कर चुके थे।
उन्होंने 'थैंक विठाला', 'पोस्टर बॉयज', 'लॉकडाउन', 'बी पॉजिटिव' से लेकर 'प्रेमाची जोश्ट' जैसे कई मराठी फिल्मों में काम किया। मिलिंद सफाई ने 'आशीर्वाद तूजा एकविरा आई', '100 डेज' से लेकर 'संग तू आहेज का' जैसे प्रोजेक्ट्स में भी अहम रोल निभाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।