Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jailer 2: रजनीकांत की 'जेलर 2' में इस बॉलीवुड हसीना की एंट्री, कब रिलीज होगी थलाइवा की मोस्ट अवेटेड फिल्म

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 03:16 PM (IST)

    Jailer 2:  रजनीकांत की 'जेलर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब मेकर्स ने इस पर एक और अपडेट देकर इसके लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ा दी ...और पढ़ें

    Hero Image

    रजनीकांत की जेलर 2 में नजर आएगी ये बॉलीवुड हसीना

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत स्टारर जेलर एक बहुत बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट थी, जिसने दुनिया भर में लगभग 605-650 करोड़ रुपये कमाए। नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित, जेलर कॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई। पहले पार्ट की जबरदस्त सफलता के बाद, मेकर्स अब जेलर 2 के साथ इसे अगले लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जेलर 2 में नजर आएगी ये बॉलीवुड हसीना

    पार्ट 2 के लिए तो दर्शक पहले से एक्साइटेड हैं ही अब मेकर्स ने एक और अपडेट देकर इसकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है और वो है फिल्म में बॉलीवुड हसीना विद्या बालन की एंट्री की। फिल्म की कास्ट में विद्या बालन आधिकारिक तौर शामिल हो गई हैं, जिससे सीक्वल में और भी जान आ गई है। 

    यह भी पढ़ें- Neelambari Padayappa 2: दबंग अवतार में लौटेगी बाहुबली की 'शिवगामी देवी', Rajinikanth ने पदयप्पा के सीक्वल का किया एलान

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या बालन ने हाल ही में जेलर 2 साइन की है और वह स्क्रिप्ट से पूरी तरह इम्प्रेस हैं। उनका किरदार कहानी के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि वह एक मजबूत, कई परतों वाला रोल निभा रही हैं, जो फिल्म में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट लाएगा। उनकी मौजूदगी फिल्म में जान डाल देगी, जिससे वह जेलर 2 के अहम किरदारों में से एक बन जाएंगी।

    vidya balan (1)

    कब रिलीज होगी फिल्म 

    मेकर्स 14 अगस्त, 2026 को एक ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि छुट्टी वाले वीकेंड का फायदा उठाया जा सके। हालांकि, इस पर अभी भी बात चल रही है। दिलचस्प बात यह है कि जेलर का पहला पार्ट भी अगस्त में ही रिलीज हुआ था और उसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए थे। पावरफुल कास्ट और बहुत ज्यादा उम्मीदों के साथ, जेलर 2 और भी बड़ी और जबरदस्त बनने वाली है।

    नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा डायरेक्टेड और सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई जेलर 2 में रजनीकांत अपने आइकॉनिक रोल टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में वापसी करेंगे। मोहनलाल, शिवा राजकुमार, नंदामुरी बालकृष्ण और मिथुन चक्रवर्ती के कैमियो अपीयरेंस इस प्रोजेक्ट को पैन-इंडिया अपील देंगे।

    यह भी पढ़ें- एक्स ससुर Rajinikanth पर आया धनुष को प्यार, PM Modi ने भी थलाइवा को किया बर्थडे विश