The Great Indian Family Trailer: भजन कुमार बन फैंस को लोट-पोट करेंगे विक्की कौशल, कल जारी होगा TGIF का ट्रेलर
The Great Indian Family Trailer OUT विक्की कौशल स्टारर फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली की जब से अनाउंसमेंट हुई है फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार दर्शकों का ये इंतजार कुछ घंटों में खत्म होने वाला है क्योंकि मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट का एलान कर दिया है। जानिए कब आउट होगा ट्रेलर।

नई दिल्ली, जेएनएन। The Great Indian Family Trailer Release: विक्की कौशल एक बार फिर ऑडियंस को हंसाने के लिए एकदम तैयार हैं। 'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस के बाद अब उनके चाहने वालों को उनकी आगामी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में, मेकर्स ने इसके ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट की है।
कल रिलीज होगी द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फैमिली एंटरटेनर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर कल यानी 12 सितंबर को रिलीज होने वाला है। खुद मेकर्स ने इसका एलान किया है। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, लोग ये बात जानने के लिए बेसब्र थे कि फिल्म कैसी होगी। अब कल इसकी झलक मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal Janmashtami: जन्माष्टमी के रंग में रंगे 'भजन कुमार', बच्चों संग शेयर की दही हांडी की फोटो
डायरेक्टर विजय ने अपकमिंग ड्रामा 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के ट्रेलर पर अपडेट शेयर करते हुए कहा-
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसका मकसद कम्युनिटी को ऐसा अनुभव देना है जैसा किसी अन्य फिल्म में नहीं है। हम कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं। मैं ट्रेलर पर लोगों का रिएक्शन जानने के लिए बेताब हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें फिल्म पसंद आएगी और जो हम मैसेज देना चाहते हैं, उस पर बातचीत करेंगे।
कब रिलीज होगी द ग्रेट इंडियन फैमिली?
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में परिवार के बीच अटूट प्यार और रिश्ते की कहानी दिखाई जाएगी। विक्की कौशल लोकल सिंगर भजन कुमार का किरदार निभाते दिखाई देंगे। कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था। सोशल मीडिया पर इस गाने की खूब धूम दिखी थी।
बात करें कास्ट की तो फिल्म में विक्की कौशल के अलावा उनके साथ लीड रोल में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी दिखाई देंगी। इसके अलावा मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, सृष्टि दीक्षित, भुवन अरोड़ा, आशुतोष उज्ज्वल, भारती पेरवानी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।