Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina-Vicky: ढलती शाम और समंदर के नजारों के साथ विक्की कौशल ने वाइफ कटरीना संग शेयर की खास फोटो

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 11:39 PM (IST)

    Katrina Kaif and Vicky Kaushal Photo विक्की कौशल ने हाल ही में वाइफ कटरीना कैफ संग इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमे यह कपल अपने घर की बालकनी में ढलती शाम और समंदर के दिलकश नजारों का मजा लेते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Vicky Kaushal, Katrina Kaif Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif and Vicky Kaushal Photo: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड का पावर कपल है। दोनों को हमेशा एक-दूजे पर प्यार लुटाते देखा जाता है।

    बीते दिन विक्की कौशल, 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का प्रमोशन करते नजर आए। इसी दौरान विक्की ने वाइफ कटरीना को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए थे। वहीं अब एक्टर ने वाइफ कटरीना संग एक फोटो शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की ने शेयर की कटरीना संग खास फोटो

    इस फोटो में विक्की और कटरीना अपने घर की बालकनी में ढलती शाम और समंदर के दिलकश नजारों का मजा लेते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ विक्की ने बैकग्राउंड में अपनी फिल्म का गाना 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए' लगाया हुआ है।

    फोटो में कटरीना प्रिंटेड मेक्सी ड्रेस में खुले बालों के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विक्की येलो शर्ट के साथ ब्लैक जींस कैरी किए काफी हैडसम लग रहे हैं। 

    अर्जुन कपूर ने किया कमेंट

    विक्की की इस पोस्ट पर एक्टर अर्जुन कपूर ने भी कमेंट किया और लिखा, 'गुरू कटरीना जिंदाबाद'।   इस फोटो पर यूजर काफी प्यार बरसा रहे है। एक ने लिखा- ऐसी बीवी, सनसेट के साथ चाय और क्या चाहिए। वहीं दूसरे ने लिखा- बेस्ट फोटो एवर।

    कटरीना और विक्की की आने वाली फिल्में

    इस कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ जल्द सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली है। इसके अलावा 'मैरी क्रिसमस' है। इसमें उनके ऑपोजिट विजय सेतुपति नजर आएंगे।फैंस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।  इसके अलावा वह पठान वर्सेज टाइगर में भी नजर आ सकती हैं।  तो वहीं, विक्की कौशल सैम बहादुर में नजर आने वाले है। इसके अलावा  'डंकी' और 'मेरे महबूब मेरे सनम' में नजर आएंगे।

    comedy show banner