Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif की इस आदत से दूर भागते हैं विक्की कौशल, कहा- 'सुबह हम दो बहुत अलग इंसान होते हैं'

    Vicky Kaushal On Katrina Kaif जरा हटके जरा बचके फेम एक्टर विक्की कौशल यूं तो अपनी पत्नी कटरीना कैफ के दीवाने हैं लेकिन एक्ट्रेस की एक आदत है जिनसे वह दूर भागते हैं। वह कौन सी आदत है जानिए।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 06 Jun 2023 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    Vicky Kaushal Reveals he avoids morning discussion with wife Katrina Kaif because of this reason- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Vicky Kaushal on Wife Katrina Kaif: विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक हैं। उनके चाहने वाले ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि विक्की और कटरीना की मैरिड लाइफ कैसी चल रही है। हाल ही में, एक्टर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में एक मजेदार बात बताई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना की किस आदत से दूर भागते हैं विक्की?

    इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) का प्रमोशन कर रहे विक्की कौशल ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, वह घर में कटरीना कैफ की किस आदत से बचने की कोशिश करते हैं। न्यूज तक के साथ बातचीत में विक्की ने कहा-

    "जब हम सुबह उठते हैं तो हम दो बहुत अलग इंसान होते हैं। मैं जब सुबह उठता हूं तो मुझे उठने में करीब 2 घंटे लगते हैं। मैं सुबह आराम से कॉफी पीता हूं और नाश्ता करता हूं। मैं ज्यादा बात नहीं कर पाता हूं और वह एनर्जी के साथ उठती हैं। उनको हर डिस्कशन सुबह-सुबह करनी होती है और मुझे प्रोसेस नहीं होता है। तो कभी-कभी मुझे सुबह वाले डिस्कशन से बचना पड़ता है। मुझे 2-4 कॉफी चाहिए होते हैं, फिर मैं डिस्कशन में इन्वॉल्व हो पाता हूं।"

    कटरीना कैफ की ये बात विक्की को लगती है अच्छी

    विक्की कौशल ने ये भी बताया कि, उन्हें कटरीना की सबसे मजेदार बात क्या लगती है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, कटरीना हफ्ते-10 दिन में सभी हाउस हेल्पर्स के साथ मिलकर घर के बजट का हिसाब-किताब करती हैं, जिसका वह बहुत लुत्फ उठाते हैं। वह पॉपकॉर्न खाते हुए इस मोमेंट को एंजॉय करते हैं।

    विक्की कौशल-कटरीना कैफ की लव स्टोरी

    विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने करीब 2 साल तक गुपचुप डेटिंग की थी और इसकी भनक किसी को भी नहीं पड़ने दी थी। हालांकि, फिल्मी गलियारों में उनके अफेयर की चर्चा खूब थी। खैर, कपल ने अपने रिश्ते पर 9 दिसंबर 2021 को मुहर लगाई और राजस्थान में शाही तरीके से शादी के बंधन में बंध गए थे। कपल खास मौकों पर अक्सर एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर करता रहता है।

    Katrina Vicky- Photo/Instagram

    वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection) को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी विक्की के साथ लीड रोल में हैं।