Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal को वरुण धवन के साथ मस्ती करना पड़ा भारी, मिला ऐसा जवाब की हो गए निरुत्तर

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 07:34 PM (IST)

    Varun Dhawan Vicky Kaushal Katrina Kaif वरुण धवन और विक्की कौशल ने फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन किया है। इस अवसर पर फिल्म की एक्ट्रेस सारा अली खान भी उपस्थित थी। यह वीडियो वायरल हो गया है।

    Hero Image
    Varun Dhawan Vicky Kaushal Katrina Kaif, Varun Dhawan film

    नई दिल्ली, जेएनएन। Varun Dhawan Vicky Kaushal Katrina Kaif: फिल्म अभिनेता विक्की कौशल का दांव उस समय उल्टा पड़ गया, जब उन्होंने वरुण धवन की फिरकी लेने की कोशिश की। दरअसल उन्होंने वरुण धवन से उन्हें कुछ अच्छे डांस स्टेप सिखाने के लिए कहा था। इस पर वरुण धवन ने उन्हें याद दिलाया कि उनकी शादी भारत की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस से हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान और विक्की कौशल की कौन-सी फिल्म रिलीज होनेवाली है?

    सारा अली खान और विक्की कौशल की जल्द फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज होने वाली है। दोनों अपनी आगामी फिल्म का जमकर प्रचार कर रहे हैं। अब दोनों एक कार्यक्रम में भाग लेने आबूधाबी गए थे। इस अवसर पर उन्होंने कई बॉलीवुड के कलाकारों से बातचीत भी की है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विक्की कौशल वरुण धवन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

    विक्की कौशल और वरुण धवन का कौन-सा वीडियो वायरल हो रहा है?

    विक्की कौशल वरुण धवन से पूछते हैं कि एक फेमस डांसर कैसे बनते हैं। वे उनसे सीखना चाहते हैं। इस पर वरुण धवन ने उन्हें मजेदार उत्तर देते हुए कहा,

    "आपने इंडिया की सबसे फेमस हीरोइन के साथ शादी की है, जिसका नाम है कैटरीना कैफ। मैं तो उनसे सीखा हूं।"

    वरुण धवन ने जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन करते हुए क्या कहा?

    वरुण धवन का जवाब सुन विक्की कौशल निरुत्तर हो गए। उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। सारा अली खान भी अभिनेता की बात से सहमत नजर आई। वरुण धवन ने फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन भी किया। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे सभी फिल्म सिनेमाघरों में देखें। वरुण धवन ने कहा,

    "दोनों ने इस फिल्म के लिए अपनी जान निकालकर रख दी है। दोनों पूरी जान लगाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।"

    जरा हटके जरा बचके का निर्देशन किसने किया है?

    सारा अली खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जरा हटके जरा बचके 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इस फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल की अहम भूमिका है। इसके पहले दोनों को आईपीएल 2023 के फिनाले में भी फिल्म का प्रचार करते हुए देखा गया था।