Guru Dutt Biopic: छावा के बाद अब विक्की कौशल डायरेक्टर बनकर छाने को तैयार, हाथ लगी बड़ी बायोपिक?
छावा की सफलता ने विक्की कौशल को इस साल बॉक्स ऑफिस किंग तो बनाया ही लेकिन इसी के साथ वह निर्देशक-निर्माताओं की फेवरेट लिस्ट में भी इस वक्त सबसे ऊपर हैं। छावा में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार से सभी का दिल जीतने वाले विक्की कौशल के हाथ एक और बड़ी बायोपिक लगी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर को पीछे छोड़कर विक्की कौशल इस वक्त बायोपिक्स के लिए पहली पसंद बनते जा रहे हैं। सैम बहादुर से लेकर सरदार उधम और लास्ट रिलीज ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' में मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज के किरदार को विक्की ने जिस तरह से पर्दे पर जिया, वह काबिल-ए-तारीफ हैं।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा ने तो विक्की कौशल के करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म के बाद वह संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं। इस बीच ही अब रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल को भारतीय सिनेमा के एक और दिग्गज फिल्ममेकर की बायोपिक ऑफर हो सकती है। किस शख्सियत का किरदार विक्की पर्दे पर निभाएंगे, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल:
वसंत कुमार शिवाशंकर पादुकोण की बायोपिक करेंगे विक्की कौशल
प्यासा और कागज के फूल जैसी शानदार फिल्में भारतीय सिनेमा को देने वाले दिग्गज निर्देशक वसंत कुमार शिवाशंकर पादुकोण उर्फ गुरुदत की 6 जुलाई को 100वीं जयंती है, ऐसे में उनकी बायोपिक की खबर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। जिस एक्सप्रेशन और डिटेल के साथ वह फिल्म बनाते थे, उनके किरदार को पर्दे पर निभाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।
यह भी पढ़ें: Guru Dutt: परिवार गया टूट, करियर भी हो गया था तबाह, एक हसीना के प्यार में कैसे बर्बाद हुए गुरु दत्त
Photo Credit- X Account
हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे की एक खबर के मुताबिक, अल्ट्रा के सीओओ और डायरेक्टर रजत से ऐसे में जब ये पूछा गया कि उनके दिमाग में कौन सा एक्टर है जो ये दत्त का किरदार निभा सकता है, तो उन्होंने कहा, "किसी भी एक एक्टर का नाम लेना इस वक्त बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि कई टैलेंटेड एक्टर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि विक्की कौशल गुरु दत्त जी को गहराई से पर्दे पर निभा पाएंगे"।
दो डायरेक्टर से बायोपिक के लिए चल रही है बात
रजत ने गुरुदत्त की बायोपिक के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "बायोपिक बनाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि आपको उसमें दिग्गज हस्ती के सभी अचीवमेंट और उनकी शख्सियत के बारे में बताना पड़ता है"।
Photo Credit- X Account
उन्होंने कहा, "हम उन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के साथ कोलाब्रेट करके खुश होंगे, जो गुरु दत्त के प्रशंसक हों और समझे कि हमें इस प्रोजेक्ट को कहां ले जाना है। हम इस फिल्म के लिए दो बड़े डायरेक्टर्स से बातचीत कर रहे हैं, जो उनकी फिल्मों को वेब सीरीज और उन पर मूवी बनाने में दिलचस्पी रखते हैं। जब सब फाइनल हो जाएगा, तो हम उस पर खुलकर बात करेंगे। अभी हमारी उनके परिवार वालों से बातचीत चल रही है"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।