Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    62 साल पहले Guru Dutt ने ऐसे बोल्ड विषय पर बनाई थी फिल्म, बात करने से भी हिचकते थे लोग

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 10:24 AM (IST)

    साहिब बीबी और गुलाम में मीना कुमारी ने छोटी बहू का किरदार निभाया था। यह किरदार इतना बोल्ड था कि जब उस समय फिल्म बनकर पर्दे पर आई तो लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं आजकल इन विषयों पर बात करना आम बात है। गुरु दत्त ने उस जमाने में ऐसी फिल्म बना दी थी जिसे अब कल्ट फिल्मों में गिना जाता था।

    Hero Image
    साहिब बीबी और गुलाम में कौन-कौन थे किरदार

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। अबरार अलवी के निर्देशन में 7 दिसंबर, 1962 को प्रदर्शित हुई ‘साहिब, बीबी और गुलाम’ अपने समय से आगे की फिल्म थी। गुरुदत्त के विजन के साथ तैयार हुई यह फिल्म हिंदी सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुई। कई गहरे प्रतीकों और शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म के अनछुए पहलुओं पर अनंत विजय का आलेख...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमल मित्र के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘साहिब, बीबी और गुलाम’ को गुरुदत्त ने बनाया था। अपने प्रदर्शन पर इसको अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। गुरुदत्त ने इस फिल्म में ‘छोटी बहू’ के चरित्र के माध्यम से स्त्री के सेक्सुअल डिजायर को पर्दे पर चित्रित किया था। छह दशक पहले ऐसे विषय को पर्दे पर उतारने की बात सोच पाना भी मुश्किल था। गुरुदत्त ने सोचा भी और किया भी।

    फिल्म के डायलॉग बड़े बोल्ड थे

    शादी के बाद छोटी बहू के रूप में मीना कुमारी जब जमींदार चौधरी की हवेली में प्रवेश करती है तो उसकी पहचान बदल जाती है। उसका नाम हवेली की देहरी के बाहर रह जाता है और वो बन जाती है छोटी बहू। जिससे ये अपेक्षा की जाती है कि वो चौधरी खानदान की स्त्रियों की तरह हवेली की चौखट के अंदर ही रहे। वो रहती भी है। परिवार और विवाह को निभाने के लिए सारे जतन करती है। पति पर पूरा भरोसा करती है, लेकिन उसका जमींदार पति कहता है कि चौधरियों की काम वासना को उनकी पत्नियां कभी तृप्त नहीं कर सकतीं।

    यह भी पढ़ें: Kaagaz Ke Phool Trivia: Guru Dutt की वो फिल्म जो थ‍िएटर्स में तो फ्लॉप रही लेकिन आज भी मानी जाती है मास्टरपीस

    यह सुनकर छोटी बहू के अंदर कुछ दरकता है। वो पति का ध्यान खीचनें के लिए तमाम जतन करती है। फीमेल सेक्सुअलिटी के बारे में भी पति से खुलकर बात करती है,जिसमें उसकी स्वयं की संतुष्टि की अपेक्षा भी शामिल है। इन दृश्यों को ‘साहिब, बीबी और गुलाम’ में जिस संवेदनशीलता के साथ फिल्माया गया है,उसको रेखांकित किया जाना चाहिए।

    उस समय नहीं बनती थीं ऐसी फिल्में

    ऐसे विषय आज सामान्य लग सकते हैं, लेकिन 1962 की फिल्म में नायिका के संवाद में आता है कि मर्दानगी की डींगे हांकने के बावजूद छोटे बाबू नपुंसक हैं। इस संवाद और दृश्य को उस समय के दर्शक पचा नहीं पाए थे। उनको झटका लगा था। ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में भी नायिका और उसके पति के बीच इस तरह के संवाद हैं,जिसको नोटिस भी नहीं किया जाता है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी जिन्होंने अखंडानंद त्रिपाठी का अभिनय किया है और उनकी पत्नी बीना त्रिपाठी की भूमिका निभाने वाली रसिका दुग्गल के बीच भी कुछ दृश्यों में ‘साहिब, बीबी और गुलाम’ के छोटे बाबू और छोटी बहू जैसा संवाद है।

    समाज बदल गया है। दर्शकों की मानसिकता बदल गई है। अब दर्शक इन दृश्यों व संवाद को सहजता से लेते हैं। फीमेल सेक्सुअलिटी पर समाज में खुलकर बात होने लगी है।

    तब ऐसे विषयों पर बात नहीं होती थी

    जब गुरुदत्त ने ये सोचा था तब भारतीय समाज इस विषय पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने को तैयार नहीं था। विमल मित्र ने तो फिल्म के प्रदर्शन से वर्षों पहले अपने उपन्यास में ये सब लिख दिया था। माना जाता है कि साहित्य में जो विषय पहले आते हैं वो फिल्मों में बाद में आते हैं।

    हटा दिए बेबाकी भरे दृश्य

    फिल्म के उत्तरार्ध का एक सीन बदलने को लेकर गुरुदत्त ने 1963 में सेल्यूलाइड पत्रिका में लिखे अपने लेख ‘कैश एंड क्लासिक्स’ में लिखा- विमल मित्र के उपन्यास पर ‘साहिब, बीबी और गुलाम’ नाम से फिल्म बनाने को फिल्म समीक्षकों ने उचित तरीके से नहीं लिया। धर्म-कर्म में आस्था रखने वाली घरेलू महिला को अपने पति का दिल जीतने के लिए शराब पीते दिखाना बेहद जोखिम भरा निर्णय था। मेरे इस फैसले का प्रेस ने स्वागत किया था। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी उत्साहवर्धक रही।

    इस फिल्म के प्रदर्शन पर मुंबई के दर्शकों में केवल दो सीन को लेकर गुस्सा दिखा। पहला जब छोटी बहू आकर्षण में आकर अपना सिर भूतनाथ की गोद में रख देती है और दूसरा सीन वो जिसमें छोटी बहू अपने पति से कहती है कि मुझे शराब का घूंट पीने दो, केवल अंतिम बार। मैंने छोड़ने का निश्चय किया है, पूरी तरह से छोड़ने का फैसला किया है। हमने दोनों सीन फिल्म से निकाल दिए।

    कोई नहीं माना तो खुद किया लीड रोल

    ‘साहिब, बीबी और गुलाम’ एक असाधारण फिल्म है। इसका निर्देशन भले ही अबरार अल्वी ने किया, लेकिन पूरी फिल्म पर गुरुदत्त की छाप स्पष्ट दिखाई देती है। गुरुदत्त चाहते थे कि भूतनाथ की भूमिका शशि कपूर करें, लेकिन वो संभव नहीं हो पाया। इस भूमिका के लिए विश्वजीत को भी संपर्क किया गया था पर वो भी नहीं आए। अंत में उन्होंने स्वयं ये भूमिका निभाई। इसी तरह छोटी बहू की भूमिका को लेकर नर्गिस से संपर्क किया गया था।

    गुरुदत्त ने इस फिल्म के लिए लंदन में रह रहे अपने सिनेमेटोग्राफर मित्र जितेंद्र आर्य की पत्नी छाया को तैयार कर लिया। वो लंदन से मुंबई शिफ्ट भी हो गए। गुरुदत्त के सामने जब छोटी बहू के गेटअप में छाया की तस्वीरें आईं तो वो निराश हो गए और उनको मना कर दिया। इतना ही नहीं गुरुदत्त इस फिल्म का संगीत निर्देशन एस. डी. बर्मन से करवाना चाहते थे, लेकिन वो बीमारी के कारण कर नहीं सके तो हेमंत कुमार को लिया गया।

    साहिर ने मना कर दिया तो शकील बदायूं से गीत लिखवाए गए। सिर्फ जब्बा की भूमिका के लिए वहीदा रहमान पहले दिन से तय थीं। जो टीम बनी, उसने ऐसी फिल्म दी जो आज पूरी दुनिया में फिल्म निर्माण कला के लिए देखी जाती है बल्कि विद्यार्थियों को दिखाकर फिल्म निर्माण की बारीकियां बताई भी जाती हैं।

    यह भी पढ़ें: Guru Dutt Birth Anniversary: काम से जल्दी संतुष्ट नहीं होते थे गुरुदत्त, इस फिल्म के न चलने से हो गए थे परेशान