Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal: खुद को कटरीना कैफ के लिए परफेक्ट पति नहीं मानते विक्की कौशल, कहा- 'जब आप साथ रहना शुरू करते...'

    Vicky Kaushal On Katrina kaif विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को एक साल से ज्यादा समय हो चुका है और अब उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। विक्की खुद को परफेक्ट पति नहीं मानते...

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 02 Feb 2023 10:22 AM (IST)
    Hero Image
    Vicky Kaushal does not consider himself the perfect husband for Katrina Kaif

    नई दिल्ली, जेएनएन। विक्की कौशल ने हाल ही में अपने और कटरीना कैफ के शादीशुदा जीवन को लेकर खुलकर बात की। विक्की ने कहा कि उन्हें लगता है वि वो एक 'परफेक्ट पति' नहीं हैं। कटरीना के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी को 'प्यार' करते हैं, और कहा कि 'प्यार में पड़ा व्यक्ति हमेशा खुद का सबसे अच्छा वर्जन होता है'। विक्की ने यह भी कहा कि वह 'एक पति का सबसे अच्छा वर्जन बनने की कोशिश करते हैं'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की कौशल नहीं मानते खुद को परफेक्ट पति

    विक्की और कटरीना कैफ ने राजस्थान में दिसंबर 2021 में एक क्लोज फंक्शन में शादी की। तब से, इस जोड़े को मुंबई में और साथ में कार्यक्रमों में भाग लेते हुए देखा गया है। विक्की और कटरीना ने साथ में अब तक एक भी फिल्म नहीं की है। हालांकि दोनों हाल ही में एक एड में जरूर साथ नजर आए। अब एक इंटरव्यू में विक्की ने कटरीना को लेकर काफी बातें की और बताया कि शादी के बाद पिछले कुछ वक्त में उन्होंने काफी कुछ सीखा है।

    'जब आप साथ रहना शुरू करते...'

    अपने 'आदर्श पुरुष' वाली छवि के बारे में पूछे जाने पर विक्की ने लाइफस्टाइल एशिया इंडिया से कहा, 'मैं किसी भी तरह से परफेक्ट नहीं हूं। पति, बेटे, दोस्त या अभिनेता के रूप में भी नहीं। मुझे लगता है कि मैं हर रोज कुछ नया सीखता हूं। कंप्लीट होना एक मृगतृष्णा की तरह है, आप जानते हैं? आपको हमेशा लगता है कि आप वहां पहुंच रहे हैं लेकिन आप वहां कभी नहीं होते। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मैं एक आदर्श पति हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी भी तरह से परिपूर्ण हूं'

    बेहतर वर्जन बनाने की कोशिश

    विक्की ने आगे कहा, 'लेकिन मैं किसी भी समय पति का सबसे अच्छा संस्करण बनने की कोशिश करती हूं। बेशक, मैं कल से बेहतर हो जाऊंगा लेकिन मैं हमेशा वह बेस्ट करने की कोशिश करता हूं जो मैं कर सकता हूं।' उन्होंने आगे कटरीना के साथ अपनी शादी पर कहा, 'जब आप किसी व्यक्ति के साथ रहना शुरू करते हैं और जब आपके पास एक पार्टनर होता है तो आप बहुत कुछ सीखते हैं। मुझे लगता है कि पिछले एक साल में, मैंने पिछले सालों की तुलना में बहुत कुछ सीखा है।'

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: कमजोर दिल वाले ना देखें ये वीडियो! अर्चना ने लिया मंडली से बदला, निमृत की आंखों से निकाला खून...

    Bigg Boss 16 Winner: रुबीना दिलैक ने बताया कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर! अब मंडली को लगेगा 440 वोल्ट का झटका