'इसे याद रखें...' Mahesh Manjrekar ने Chhaava को लेकर जो बात बोली उसे बर्दाशत नहीं कर पाएंगे Vicky Kaushal के फैंस
दिग्गज एक्टर महेश मांजरेकर ने विक्की कौशल की छावा पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विक्की कौशल को कभी यह नहीं कहना चाहिए कि लोग उन्हें देखने सिनेमाघर आए थे। एक्टर ने कहा कि फिल्म को सफलता उसके कैरेक्टर की वजह से मिली है ना कि विक्की कौशल की वजह से। संजय ने कहा कि विक्की को ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित विक्की कौशल की फिल्म छावा ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है बल्कि दर्शकों और खासकर महाराष्ट्र में बैठी जनता को गर्व की भावना महसूस कराई। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित, ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
मांजरेकर ने किसे दिया सफलता का श्रेय
मिर्ची मराठी को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में, दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर ने फिल्म की सफलता को लेकर कई सारी बातें बोली हैं। हालांकि,उन्होंने एक स्पष्ट दृष्टिकोण भी पेश किया। अभिनेता ने कहा कि फिल्म की सफलता ऐतिहासिक कैरेक्टर की वजह से ज्यादा थी ना कि अभिनेता के कारण।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 68: Jaat और केसरी 2 के लिए 'घातक' बना 'छावा', बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही कमाई
विक्की कौशल को बताया बेहतरीन अभिनेता
मराठी में बोलते हुए महेश ने कहा,"विक्की कौशल बहुत अच्छे अभिनेता हैं। उनकी फिल्म छावा ने 800 करोड़ रुपये कमाए। लेकिन विक्की कौशल यह नहीं कह सकते कि लोग उन्हें देखने आए। अन्यथा, लोग उनकी पिछली पांच फिल्में भी देखने आए होते। दर्शक संभाजी महाराज का किरदार देखने आए थे। उनकी पिछली फिल्मों ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया था।"
किन लोगों की वजह से सफल हुई फिल्म
मांजरेकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह महाराष्ट्र ही था जिसने फिल्म के ऐतिहासिक सफर को सही मायने में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा,"मेरे महाराष्ट्र ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाया है, इसे याद रखें। आज, छावा अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और इसका 80 प्रतिशत श्रेय महाराष्ट्र को जाता है। वास्तव में, इसका 90 प्रतिशत श्रेय पुणे और आसपास के क्षेत्रों को जाता है। महाराष्ट्र ही इस इंडस्ट्री को बचा सकता है।"
कितना था फिल्म का कलेक्शन?
ट्रेड ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, 'छावा' ने अकेले भारत में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि ग्लोबल लेवल पर इसने 807.6 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है। मिमी और लुका छुपी फेम लक्ष्मण उतेकर ने छावा का निर्देशन किया था। इस फिल्म में न केवल विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया, बल्कि उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में रश्मिका मंदाना भी नजर आईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।