Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandhya Shantaram Death: दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का निधन, 87 की उम्र में ली आखिरी सांस

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 03:35 PM (IST)

    Sandhya Shantaram Death अनुभवी एक्ट्रेस संध्या शांताराम का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह झनक झनक पायल बाजे दो आंखें बारह हाथ नवरंग और मराठी मूवी पिंजरा जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं। हालांकि उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का 87 की उम्र में निधन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में किया गया। हालांकि उनके निधन के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन खबर है कि वे उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंजरा में अपनी एक्टिंग से जीता दिल

    फिल्म निर्माता वी. शांताराम उनके पति थे। संध्या उनकी प्रेरणा और अपने आप में एक लीड एक्ट्रेस दोनों थीं। उन्हें मराठी क्लासिक 'पिंजरा' में उनके काम के लिए व्यापक रूप से पहचाना गया, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई। 'दो आँखें बारह हाथ' में उन्होंने अभिनय और डांस से सबका दिल जीत लिया।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- मेरी बेटी की न्यूड फोटो... Akshay Kumar ने किया चौंकाने वाला खुलासा, महाराष्ट्र सरकार से की ये अपील

    कई भाषाओं में किया काम

    उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में काम किया। 'नौरंग' में उन्होंने 'आरे जा रे नटखट' गाने में एक यादगार परफॉर्मेंस दी जो आज भी लोगों की जुबां रहता है। 'झनक झनक पायल बाजे' में उन्होंने अपने शास्त्रीय डांस की कला को दिखाया। जो उनके काम में लाई गई सांस्कृतिक गहराई को दर्शाता है। सालों से संध्या पारंपरिक और मॉडर्न सिनेमा को जोड़ने वाली भूमिकाओं के लिए जानी जाती रहीं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यहां किया गया अंतिम संस्कार

    शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें परिवार, दोस्त और फैंस शामिल हुए। भारतीय सिनेमा में संध्या शांताराम के योगदान को उनकी फिल्मों और अभिनय के लिए याद किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- 'लोलो इसकी हकदार नहीं थीं', Sunjay Kapur की तीसरी बीवी ने बर्बाद की थी Karisma Kapoor की शादी, बहन का आरोप