Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरे वक्त में Dharmendra के लिए फरिश्ता बनी थी ये एक्ट्रेस, सुपरस्टार बनते ही अभिनेता ने दिखा दिया था असली रंग

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:27 PM (IST)

    89 साल के धर्मेंद्र अपने जमाने में बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक हीरो में से एक थे। अधिकतर एक्ट्रेसेस के साथ उनके प्यार के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में गूंजे। एक वेटरन एक्ट्रेस ने तो धर्मेंद्र के प्यार में पड़कर उनका सबसे बुरे समय में साथ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ने उस एक्ट्रेस का शुक्रगुजार होने के बजाय सफलता के बाद उन्हें असली रंग दिखा दिया था।

    Hero Image
    सफलता मिलते ही धर्मेंद्र ने छोड़ा था इस एक्ट्रेस का साथ/ फोटो- X Account

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं सफलता लोगों को अक्सर घमंड की ओर मोड़ देती है। कुछ सक्सेस को बखूबी हैंडल करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं, जो उन्हें ही भूल जाते हैं, जो बुरे समय में उनके साथ मजबूत कंधा बनकर खड़े हुए हैं। खास तौर पर बॉलीवुड में ऐसा काफी देखने को मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कोई एक्टर नया-नया बॉलीवुड में आता है, तो वह काफी विनम्र होता है, लेकिन कई ऐसे होते हैं, जो सक्सेस पाने के बाद बिल्कुल ही बदल जाते हैं। कुछ ऐसा ही सालों पहले किया था शोले एक्टर धर्मेंद्र ने। रिपोर्ट्स की मानें तो जिस एक्ट्रेस ने प्यार की खातिर धर्मेंद्र का तब साथ दिया, जब वह कुछ भी नहीं थे, उन्होंने उसी वेटरन एक्ट्रेस को अकेले दुखी होने के लिए छोड़ दिया था। कौन थीं वह एक्ट्रेस जो धर्मेंद्र के बुरे समय में बनी थीं उनके लिए फरिश्ता, चलिए जानते हैं:

    धर्मेंद्र पर लगा था एक्ट्रेस को यूज करने का आरोप

    धर्मेंद्र बॉलीवुड में आने से पहले ही सनी देओल और बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। हालांकि, जब उन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा तो न सिर्फ ऑनस्क्रीन, बल्कि ऑफस्क्रीन भी सबसे रोमांटिक छवि बन गई। उनका नाम हेमा मालिनी से लेकर अनीता राज सहित कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, इन्हीं में से एक नाम मीना कुमारी का भी है, जिनसे धर्मेंद्र के अफेयर की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में खूब गूंजी।

    यह भी पढ़ें- 'सनी देओल से डर...' दबंग के निर्देशक का खुलासा Dharmendra क्यों नहीं बन पाए सलमान खान के पिता

    फेसबुक पेज किस्सा टीवी ने बताया कि धर्मेंद्र पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने फिल्मों में सफल होने के लिए मीना कुमारी का इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीना कुमारी धर्मेंद्र को काफी पसंद करती थी और धर्मेंद्र जब इंडस्ट्री में नए आए थे, तो उन्होंने उनकी पूरी मदद भी की थी, लेकिन जब धर्मेंद्र को फिल्मों में काम मिलने लगा, तो वह बदलने लगे और उनके पास समय कम रहने लगा, जिसकी वजह से उन्होंने मीना कुमारी से मिलना-जुलना कम कर दिया। 

    धर्मेंद्र की वजह से दुखी रहने लग गई थीं मीना कुमारी?

    इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि धर्मेंद्र के ऐसे रूखे बर्ताव की वजह से मीना कुमारी भी काफी दुखी रहने लग गई थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने उनके बिना रहने की आदत भी डाल ली। मीना कुमारी 50 के दशक की वह एक्ट्रेस थीं, जिन्हें ट्रेजेडी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। 1933 में जन्मीं मीना कुमारी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी थी, निजी जिंदगी में बचपन से लेकर शादी तक में उन्होंने उतना ही गम सहा।

    धर्मेंद्र और मीना कुमारी ने साथ में फूल और पत्थर, काजल, मझली दीदी, चन्दन का पालना, पूर्णिमा और बहारों की मंजिल जैसी कई यादगार और सुपरहिट फिल्में अपने चाहने वालों को दी हैं।

    यह भी पढ़ें- Dharmendra का इंटीमेट सीन देख Sunny Deol का भन्ना गया था दिमाग, इस डायरेक्टर की कर दी थी धुनाई