Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सनी देओल से डर...' दबंग के निर्देशक का खुलासा Dharmendra क्यों नहीं बन पाए सलमान खान के पिता

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    Dabangg Movie निर्देशक अभिनव कश्यप ने दबंग फिल्म के 15 साल पूरे होने पर कास्टिंग से जुड़े कई किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि वे चुलबुल पांडे के पिता के रोल के लिए धर्मेंद्र को कास्ट करना चाहते थे पर सनी देओल से डर रहे थे। इसके अलावा सलमान खान के लिए भी पहले सनी देओल या संजय दत्त को कास्ट किया जाना था।

    Hero Image
    दबंग में धर्मेंद्र को कास्ट करना चाहते थे अभिनव (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2010 में सलमान खान (Salman Khan) की एक फिल्म आई थी नाम था दबंग (Dabangg)। इस मूवी में उनके किरदार का नाम चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) था और इसे अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था। अब फिल्म के 15 साल पूरे होने के बाद इसके निर्देशक ने फिल्म की कास्ट से जुड़े कई अनसुने किस्से शेयर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनोद खन्ना को कास्ट नहीं करना चाहते थे अभिनव

    अभिनव ने बताया कि वो सलमान खान के पिता के किरदार में विनोद खन्ना से पहले किसी और को कास्ट करना चाहते थे लेकिन इससे डर भी रहे थे। ओरिजनल फिल्म में विनोद खन्ना ने चुलबुल पांडे के पिता का किरदार प्रजापति पांडे निभाया था। हालांकि डायरेक्टर इससे पहले उनकी जगह धर्मेंद्र को कास्ट करना चाहते थे लेकिन उन्हें सनी देओल से बहुत ही डर लग रहा था। क्या है ये पूरा मामला,चलिए समझते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'शाम को आकर सुबह जाते...' ऐश्वर्या राय से अक्सर मिलने आते थे Salman Khan, सेट पर मौजूद एक करीबी ने खोले राज

    सलमान खान ने निभाया था चुलबुल पांडे का रोल

    बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में अभिनव ने बताया कि कास्टिंग को लेकर उनका पहले क्या प्लान था। रणदीप हुड्डा को सेलेक्ट करके सलमान खान से रिप्लेस करने से पहले अभिनव चुलबुल पांडे के किरदार के लिए पहले सनी देओल और संजय दत्त को कास्ट करने की सोच रहे थे।

    सीनियर पांडे के रोल के लिए हुई मुश्किल

    अभिनव ने स्वीकार किया कि वह हमेशा से चाहते थे कि दोनों में से कोई एक यह भूमिका निभाए, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनसे कैसे कॉन्टेक्ट करें। सलमान खान के फाइनल होने के बाद सबसे बड़ी मुश्किल ये खड़ी हो गई कि अब उनके ऑनस्क्रीन पिता की भूमिका में किसे कास्ट किया जाए। निर्देशक ने खुलासा किया कि शुरुआत में वह धर्मेंद्र को सीनियर पांडे की भूमिका के लिए चाहते थे और उन्होंने फिल्म के लिए उनसे संपर्क भी किया था।

    धर्मेंद्र से बात नहीं कर पा रहे थे अभिनव

    अपनी मुलाकात को याद करते हुए अभिनव ने कहा, "जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझसे कहा,'बेटा कुछ अच्छा रोल हो तो बताना।' मैं उन्हें और सुनाना चाहता था, लेकिन यह सोचकर पीछे हट गया कि अगर उन्हें रोल पसंद नहीं आया तो क्या होगा।" अभिनव ने आगे बताया कि धर्मेंद्र से बात ना कर पाने की एक वजह सनी देओल भी थे।

    रिस्क नहीं लेना चाहते थे अभिनव

    अभिनव बोले- 'मैंने सुना था कि एक बार सनी देओल कांति शाह पर बहुत गुस्सा हो गए थे और उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े थे। इसलिए मैं ये रिस्क लेना नहीं चाहता था। मैंने ये आईडिया ड्राप कर दिया। सलमान ने फिर मुझे विनोद खन्ना से बात करने के लिए कहा और उन्हें कहानी भी पसंद आई।' इस तरह विनोद खन्ना प्रजापति के रोल के लिए फाइनल हो गए। इस मूवी में सलमान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के तौर पर सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं। एक डायरेक्टर के तौर पर अभिनव की आखिरी फिल्म साल 2013 में आई थी जिसका टाइटल 'बेशरम' था।

    यह भी पढ़ें- 'ये जिहादी मानसिकता के लोग...' Salman Khan के परिवार पर Abhinav Kashyap का बड़ा बयान, अरबाज को बुलाया 'गधा-चोर'