Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये जिहादी मानसिकता के लोग...' Salman Khan के परिवार पर Abhinav Kashyap का बड़ा बयान, अरबाज को बुलाया 'गधा-चोर'

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:41 PM (IST)

    दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) को लेकर अपना बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने सलमान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है। अब एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया है।

    Hero Image
    सलमान खान के परिवार पर बरसे अभिनव कश्यप। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और उनका परिवार एक बार फिर विवादों में आ गया है, इसकी वजह दबंग के डायरेक्टर और अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप का उनको लेकर बड़ा बयान देना है। अभिनव ने आरोप लगाया था कि सेट पर सलमान और उनका परिवार मनमानी करता है। उन्होंने अभिनेता को गुंडा तक बुला दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अभिनव का नया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान के साथ-साथ उनके भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) को भी आड़े हाथ लिया है। अभिनव का हालिया बयान हर किसी के होश उड़ा रहा है।

    डायरेक्टर ने अरबाज को बुलाया गधा

    अभिनव कश्यप ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने खान परिवार पर फिर से बयान दिया है। इसका एक 31 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में डायरेक्टर ने कहा, "अरबाज गधा है, निकम्मा और चोर है। उसको कुछ नहीं आता है। मेरा क्रेडिट भी खाओगे, मेरा हक खाकर ये लोग बैठे हुए हैं। ये कब्जा है।"

    यह भी पढ़ें- 'सहमत न हो तो पीछे पड़ जाते', Salman Khan पर गंभीर आरोप, दबंग डायरेक्टर ने कहा- 'वह बद्तमीज और गंदे इंसान...'

    यही नहीं, अभिनव कश्यप ने वीडियो में आगे कहा, "इसीलिए मैं बोलता हूं कि यह जिहादी मानसिकता के लोग हैं। अभी किसी ने पूछा नहीं, सलीम खान (सलमान के पिता) आ गए सफाई देने की हमारी फैमिली ने कभी बीफ नहीं खाया। अरे तेरे से किसी ने पूछा? बीन्ग ह्यूमन (Being Human Foundation) में चैरिटी के नाम पर हर चीज प्रभाव के लिए की जाती है।"

    दबंग 2 और 3 में नहीं मिली थी जगह

    मालूम हो कि साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग में अभिनव कश्यप ने बतौर डायरेक्टर काम किया था। इस फिल्म में अरबाज खान ने चुलबुल पांडे (सलमान खान) के भाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म का पहला और दूसरा भाग भी आया लेकिन इसे अभिनव ने डायरेक्ट नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें- 'लांछन भी डाला है...' Salman Khan ने करियर डुबाने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर ने बुलाया था गुंडा