Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'थोड़ा तो नर्वस...'दोबारा पिता बनने वाले हैं Arbaaz Khan, कंफर्म की पत्नी Sshura Khan की प्रेग्नेंसी

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:17 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी कन्फर्म कर दी है। साथ ही उन्होंने 57 की उम्र में दोबारा पिता बनने की फीलिंग को भी शेयर किया। मलाइका संग तलाक और जॉर्जिया एंड्रियानी संग ब्रेकअप के बाद 56 साल के अरबाज खान ने 24 दिसबंर 2023 को शूरा खान से शादी की थी। एक्टर अब दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।

    Hero Image
    अरबाज खान और शूरा खान बनेंगे पेरेंट्स (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मीडिया में काफी समय से ये अफवाह थी कि अरबाज खान की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया था। शूरा को सबसे पहले क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था जिसके बाद से इस तरह की खबरों ने जोर पकड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने साल है अरबाज खान की उम्र?

    अब अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान ने आखिरकार अपनी पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी पर खुलकर बात की। एक्टर ने इसे एक्साइटिंग फेज बताया। हालांकि दोनों ने अभी तक प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह पहली बार है जब अरबाज ने सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार किया है। 57 वर्षीय अरबाज खान ने दिल्ली टाइम्स को बताया, "मैं इस जानकारी से इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि अभी यह कुछ ऐसा है जो बाहर है, मेरा परिवार इसके बारे में जानता है। लोगों को इसके बारे में पता चल गया है और यह ठीक है। यह काफी स्पष्ट भी है। यह हम दोनों के जीवन का बहुत ही रोमांचक समय है। हम खुश और उत्साहित हैं। हम अपने जीवन में इस नए जीवन का स्वागत करने जा रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें: दूसरी बार पापा बनेंगे Arbaaz Khan, बेगम शूरा खान के बेबी बंप से कन्फर्म हुई प्रेग्नेंसी

    अरबाज ने फीलिंग को बताया फ्रेश स्टार्ट

    उन्होंने आगे कहा कि शूरा और वह दोनों ही नर्वस हैं। अरबाज बोले, "मैं कुछ समय बाद अब पिता बनने जा रहा हूं। यह मेरे लिए एक नया और फ्रेश एहसास है। मैं उत्साहित हूं। मैं खुश हूं और मैं आगे की ओर देख रहा हूं। यह मुझे खुशी या जिम्मेदारी का एक नया एहसास दे रहा है।"

    अरबाज और शूरा ने दिसंबर 2023 में एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन में शादी कर ली थी। अब वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। दोनों के बीच 22 साल का बड़ा अंतर है।

    एक बेटे के पिता हैं अरबाज खान

    अरबाज ने इससे पहले अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। दोनों ने 1998 में शादी की थी, लेकिन शादी के 19 साल बाद मई 2017 में दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है। अरहान का जन्म साल 2002 में हुआ था।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो अरबाज खान इन दिनों अपनी नेक्स्ट फिल्म 'मैंने प्यार फिर से किया' की शूटिंग कर रहे हैं। उनके स्क्रिप्ट काफी इंटरेस्टिंग लगी। एक्टर ने कहा, मैंने हमेशा से इस तरह की चीजों को देखा है जो थोड़ी चैलेंजिंग और थोड़ी अलग होती हैं।

    यह भी पढ़ें: क्या सच में प्रेग्नेंट हैं Arbaaz Khan की दूसरी पत्नी Sshura Khan? मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर इस कारण हुईं स्पॉट