मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर कैसे बनें बॉलीवुड के 'Raajkumar', बड़ा दिलचस्प है हीरो बनने का किस्सा
80 के दशक के मशहूर अभिनेता राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। एक्टर के बारे में एक किस्सा बहुत ही मशहूर है। ऐसा कहा जाता है कि वो मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी कर रहे थे। इसी को छोड़कर वो बॉलीवुड में आए। एक समय तो ऐसा भी था जब उनकी पॉपुलैरिटी देखकर रजनीकांत ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने बड़ी-बड़ी डिग्री हासिल की लेकिन अपने पैशन और इंडस्ट्री से लगाव की खातिर वो फिल्मों में आ गए। आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक बॉलीवुड एक्टर की जिनका नाम दिग्गज अभिनेताओं में गिना जाता है और फिल्मों में आने से पहले वो एक प्रतिष्ठित पद पर पोस्टेड थे।
पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी करते थे राज कुमार
हम बात कर रहे हैं कुल भूषण पंडित के रूप में जन्मे अभिनेता राज कुमार की। राजकुमार मुंबई के माहिम थाने में एक सब इंस्पेक्टर की नौकरी पर कार्यरत थे। कानून प्रवर्तन में एक स्थिर और सम्मानित करियर होने के बावजूद, राज कुमार ने कुछ बड़ा और अधिक रचनात्मक करने का सपना देखा और नौकरी छोड़ दी। लेकिन ये सब इतनी आसानी से नहीं हुआ, हीरो बनने का ख्याल उन्हें कहां से आया ये किस्सा बड़ा दिलचस्प है।
.jpg)
यह भी पढ़ें: Dilip Kumar की फिल्म से बीच शूटिंग में मीना कुमारी को किया था बाहर, इस एक्ट्रेस ने छीन ली थी मूवी
कैसे मिला फिल्मों का ऑफर?
दरअसल एक दिन वो पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उनके एक साथी ने उनसे कहा कि आप रंग-ढंग, कद-काठी में किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं। अगर आप हीरो बने तो लोगों के दिलों पर राज करेंगे। राजकुमार अपने साथी की बात से काफी ज्यादा प्रभावित हुए। वहीं इस मामले में राजकुमार की किस्मत ने भी उनका साथ दिया। कह सकते हैं कि रोल खुद चलकर उनके पास आया। कुलभूषण जिस थाने में काम करते थे, वहां फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों का आना-जाना रहता था।
एक बार इसी पुलिस थान में फिल्म निर्माता बलदेव दुबे आए थे। उनको कुलभूषण के काम करने और बात करने का लहजा इतना पसंद आया कि उन्होंने कुलभूषण को अपनी फिल्म ‘शाही बाजार’ में बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दे डाला।
.jpg)
कितनी फिल्मों में कर चुके हैं काम?
राजकुमार की पहली फिल्म 'रंगीली' थी जोकि साल 1952 में रिलीज हुई थी। तब उनकी उम्र 26 साल थी। उसके बाद वो 'मदर इंडिया', 'हमराज' और 'हीर रांझा' जैसी करीब 70 फिल्मों में नजर आए।
कौन सा डायलॉग हुआ था सबसे ज्यादा फेमस
राजकुमार का डायलॉग "जानी" काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ। उनकी आवाज इतनी दमदार थी कि डायलॉग बोलते हुए उन पर ध्यान खुद-ब-खुद चला जाता था। जानकारों का कहना है कि उनके बारे में ये फेमस था कि यदि उन्हें फिल्म के डायलॉग पसंद नहीं आते तो वे कैमरे के सामने ही उसे बदल देते थे।उनकी एक खासियत यह थी कि वे हर सीन में सफेद जूते पहनने पर जोर देते थे, यह एक स्टाइल स्टेटमेंट था जो उनकी पर्सनालिटी को भी दर्शाता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।