Venice Film Festival 2025: कौन हैं भारत का नाम रोशन करने वालीं Anuparna Roy? बेस्ट डायरेक्टर बन रचा इतिहास
Who is Anuparna Roy वेनिस फिल्म फेस्टिवल के 82वें संस्करण में फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने भारत का नाम रोशन कर दिया है। बेस्ट डायरेक्टर का खिताब जीतने के बाद हर तरफ उनके नाम की चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं अनुपर्णा रॉय और उन्हें किस मूवी के लिए ये खिताब मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लहरों से डर कर नौका पर नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती... लेखक सोहन लाल द्विवेदी की इस कविता की कुछ पंक्तियां मौजूदा समय में भारत की फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय (Anuparna Roy) को समर्पित हैं, जिन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है। 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल (Venice Film Festival 2025) के दौरान उन्होंने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। ऐसा कारनामा करने वालीं वह पहली भारतीय बन गई हैं।
अनुपर्णा की इस कामयाबी का जश्न पूरा भारत मना रहा है और हर तरफ उनके नाम की चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिर अनुपर्णा रॉय कौन हैं (Who is Anuparna Roy) और कैसे उन्होंने फिल्ममेकिंग को अपना करियर बनाया।
कौन हैं अनुपर्णा रॉय?
गौर किया जाए अनुपर्णा रॉय की निजी जिंदगी की तरफ तो वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के छोटे से गांव नारायणपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने बर्दवान विश्वविद्यालय से ब्रिटिश इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और लंबे समय तक दिल्ली और मुंबई में कई कॉर्पोरेट कंपनियों में 9-5 की नौकरी की। लेकिन कहते हैं न कि अगर आपके अंदर जुनून है तो अपना हुनर भी जरूर निखरता है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सिनेमा की तरफ अनुपर्णा का रुझान पहले से ही था, इसके लिए उन्होंने अभिनेता अनुपम खेर के एक्टर प्रीपेयर्स इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का डिप्लोमा किया। इतना ही नहीं उन्होंने मायानगरी में कई एक्टिंग वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया। बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर उन्होंने शॉर्ट फिल्म रन टू द रिवर से अपने फिल्ममेकिंग करियर का आगाज किया, ये मूवी साल 2023 में आई, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर काफी सराहना मिली।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इसके बाद अनुपर्णा रॉय का आत्मविश्वास काफी बढ़ा और उन्होंने निर्देशन के फील्ड में अपना करियर सेट करने का मन बना लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म के तौर पर सॉन्ग ऑफ फॉरगेट ट्रीज (Songs Of Forgotten Trees) का निर्माण किया। जिसकी मेकिंग और फंडिंग का सारा कार्यभार उन्होंने ही संभाला। अब इस मूवी के जरिए अनुपर्णा ने इतिहास रचा है।
वेनिस फिल्म फेस्टिवल में मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
सॉन्ग ऑफ फॉरगेट ट्रीज फीचर फिल्म के लिए अनुपर्णा रॉय को ओरिजॉन्टी श्रेणी में बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला है। ये वेनिस फिल्म फेस्टिवल के 82 साल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वालीं पहली भारतीय बनकर अनुपर्णा ने अपने नाम पर एक विशेष उपलब्धि दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।