Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun-Lavanya Mehndi: लावण्या के हाथों पर लगी वरुण तेज के नाम की मेहंदी, आज इटली में फेरे लेगा ये कपल

    Varun Tej-Lavanya Tripathi Mehndi Ceremony वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) आज शादी करने जा रहे हैं। शादी से पहले इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। मंगलवार रात इस कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 01 Nov 2023 10:03 AM (IST)
    Hero Image
    वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की मेहंदी सेरेमनी ( Photo X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Varun Tej-Lavanya Tripathi Mehndi Ceremony: वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) आज हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाने वाले हैं। 30 अक्टूबर को शुरू हुए इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। मंगलवार रात इस कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावण्या के हाथों पर लगी मेहंदी

    वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी आज इटली के टस्कनी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं, शादी से पहले प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आई हैं। 31 की सुबह इस कपल की हल्दी सेरेमनी हुई थी, जिसकी एक झलक हमने आपको दिखाई थी। वहीं रात को मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटोज अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Varun Tej- Lavanya Tripathi Wedding: वरुण- लावण्या की हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल, चिरंजीवी ने दिया आशीर्वाद

    लावण्या ने फ्लॉन्ट की अपनी मेहंदी

    इस फोटो में अभिनेत्री अपने हाथों की मेहंदी कैमरे में फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। इस मौके पर एक्ट्रेस मल्टी कलर के लहंगे में नजर आ रही है, जिसपर उन्होंने गोल्डन कलर की ज्लेवरी कैरी हुई है। इस फोटो में लावण्या अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं।

    परिवार के साथ वरुण और लावण्या

    वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी अपनी मेहंदी सेरेमनी में बेहद प्यारे लग रहे हैं। मेहंदी के लिए दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहने नजर आए। इस फोटो में साउथ नितिन कुमार रेड्डी अपनी वाइफ संग नजर आ रहे हैं।

    टस्कनी में दोपहर को लेंगे फेरे

    आज यानी 1 नवंबर की दोपहर करीब 2.48 बजे ये कपल इटली की खूबसूरत जगह टस्कनी में फेरे लेने जा रहे हैं। इस मौके पर पूरा मेगा परिवार शामिल हुआ है। इस फोटो में अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। 

    पूरा मेगा और अल्लू परिवार वरुण और लावण्या की शादी का जश्न में डूबा हुआ है। मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण और कई साउथ सेलेब्रिटीज शादी में शामिल हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें- Varun Tej-Lavanya Tripathi की शादी में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे राम चरण, शेयर की फैमिली फोटो

    हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

    शादी के बाद वरुण और लावण्या वापस इंडिया पहुंचेंगे और रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। कपल के रिसेप्शन डेट भी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि 5 नवंबर 2023 को हैदराबाद में इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।

    सात साल से कर रहे थे डेट

    वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी साल 2016 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। करीब सात साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब ये पति-पत्नी बन रहे हैं।