Varun Tej- Lavanya Tripathi Wedding: वरुण- लावण्या की हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल, चिरंजीवी ने दिया आशीर्वाद
Varun Tej and Lavanya Tripathi Wedding Function साउथ सुपरस्टार एक्टर वरुण तेज कल यानी कि 1 नवंबर को एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में इन दोनों की हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें चिरंजीवी भी नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Varun Tej and Lavanya Tripathi Haldi Ceremony Photos: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर वरुण तेज जल्द ही अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने वाले हैं। वह नवंबर के महीने में एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी संग शादी के बंधन में बंधेंगे।
दोनों की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं। ये दोनों इटली में धूमधाम से शादी करने वाले हैं। वरुण तेज और लावण्या के शादी को अटेंड करने के लिए राम चरण से लेकर चिरंजीवी तक हर कोई इटली के लिए रवाना हो चुका है। अब हाल ही में इस कपल की हल्दी सेरेमनी से कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
एक-दूसरे के साथ ट्विन करते नजर आए वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी
साउथ सुपरस्टार वरुण तेज और लावण्या की ड्रीम वेडिंग से कई फोटोज सामने आई हैं। जिसमें ये कपल एक-दूसरे के साथ ट्विन करते हुए नजर आ रहा है। उनकी हल्दी सेरेमनी की थीम येलो है, जिसमें सभी ने पीले रंग का आउटफिट पहना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Varun Tej-Lavanya Tripathi की शादी में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे राम चरण, शेयर की फैमिली फोटो
वरुण तेज ने जहां येलो रंग का कुर्ता और पायजामा पहना हुआ है, तो वहीं उनकी मंगेतर लावण्या ने उन्हें मैच करते हुए येलो रंग की चोली और व्हाइट रंग का लहंगा पहना हुआ है।
एक फोटो में जहां ये कपल एक-दूसरे की आंखों में डूबा हुआ नजर आ रहा है, तो वहीं अन्य फोटोज में उनके रिश्तेदार गार्डन एरिया में बैठे कैमरा के लिए पोज करते हुए नजर आ रहे हैं।
इतने बजे होगी वरुण-लावण्या की शादी
इसके अलावा दो और तस्वीरे वरुण की टीम ने शेयर की। जहां वरुण- लावण्या के साथ फोटो में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा भी पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के अलावा वरुण तेज ने अपने मेहमानों के लिए पूल पार्टी का आयोजन भी किया है।
All Photo Credit: Vamsi Shekhar
रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनने वाले हैं। इनकी शादी का आउटफिट 'पेस्टल' रंग का होने वाला है। शादी के बाद ये 5 नवंबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं। ये दोनों 1 नवंबर 2023 को करीबन 2 बजकर 48 मिनट पर दिन में इटली में शादी के बंधन में बंधेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।