Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun Dhawan: 'वीडी 18' की शूटिंग के वक्त घायल हुए एक्टर, लोहे की रॉड से लगी चोट, फोटो शेयर कर दिखाई अपनी हालत

    Varun Dhawan बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी बवाल रिलीज हुई थी जिसमें उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने खूब तारीफें बटोरीं। अब फैंस वरुण की अपकमिंग फिल्मों के इंतजार में हैं। हाल ही में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी चोट की फोटो फैंस के साथ शेयर की। वरुण को लोहे की रॉड से चोट लगी है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 17 Dec 2023 07:14 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Varun Dhawan. Photo Credit: Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर्स के साथ अक्सर ऐसा होता है कि हाई प्रोफाइल एक्शन सीन शूट करते वक्त उन्हें चोट लग जाए। कभी-कभी यह चोट इतनी भयानक लगती है कि कुछ समय के लिए शूट को पोस्टपोन करना पड़ता है। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।‌ उन्हें लोहे की रॉड से चोट लगने की वजह से सूजन हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहे की रॉड से लगी चोट

    फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग रोल करके अपनी पहचान बनाने वाले वरुण धवन की अच्छी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक्टर ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने सूजे हुए पैरों को दिखा रहे हैं। वरुण धवन की यह फोटो देख उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं।

    वरुण ने दिखाई फोटो

    इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'बदलापुर' एक्टर ने अपने सूजे हुए पैरों की फोटो दिखाई है। ध्यान से देखने पर उनके पैर पर लाल चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने अपना पर कुर्सी पर रखा है और फोटो पर लिखकर बताया- लोहे की रॉड में उनका पर टकरा गया। एक्टर की चोट लगने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी। यह चोट उन्हें फिल्म 'VD18' की शूटिंग के दौरान लगी।

    वरुण धवन वर्कफ्रंट

    इस साल 21 जुलाई को वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' रिलीज हुई थी। यह फिल्म ओटीटी पर दिखाई गई थी, जिसमें उन्हें अपनी परफॉर्मेस को खूब तारीफें मिलीं। पहली बार फैंस को जाह्नवी कपूर के साथ वरुण की जोड़ी देखने को मिली थी। वहीं, एक्टर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वीडी18 अगले साल मार्च में दस्तक दे सकती है। यह तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है।‌ इसके अलावा ऐसी चर्चा है कि वरुण एक बार फिर पिता डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में Randeep Hooda ने दिया ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, नितिन गडकरी, सुरेश रैना समेत पहुंची ये हस्तियां