Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun Dhawan और Natasha की शादी को पूरे हुए दो साल, एक्टर ने शेयर की खास तस्वीर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 25 Jan 2023 06:01 PM (IST)

    मंगलवार को एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने अपनी शादी की दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। सोशल मीडिया पर अब एक्टर ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वरुण पत्नी नताशा और अपने डॉग जॉय के साथ नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Samantha Ruth Prabhu, Varun Dhawan, varun dhawan natasha dalal, varun natasha wedding anniversary, varun dhawan photo, varun wedding anniversary Photos

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Varun Dhawan Natasha Dalal: सोमवार को जहां एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बंधन में बंधे तो वहीं मंगलवार को एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने अपनी शादी की दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास मौके पर इस कपल ने देर रात अपने घर पर शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमे कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। वहीं अब एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वाइफ नताशा संग एक देर रात पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है।

    वाइफ नताशा संग वरुण धवन ने शेयर की फोटो

    इस कपल ने मंगलवार को अपनी सेकेंड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने जनवरी 2021 में अलीबाग में शादी की थी। सोशल मीडिया पर अब एक्टर ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वरुण पत्नी नताशा और अपने डॉग जॉय के साथ नजर आ रहे हैं।  उन्होंने इनफिनिटी इमोजी बनाते हुए लिखा, "मैं उनके साथ बिताए समय को काउंट नहीं कर रहा हूं।

    सामंथा रुथ प्रभु ने दी कपल को बधाई

    वरुण की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कपल को विश किया और लिखा, "सालगिरह मुबारक हो। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सबा अली खान और सोफी चौधरी जैसे अन्य सेलेब्स ने भी इस जोड़े को शादी की सालगिरह पर बधाई दी है।

    एक्टर की आने वाली फिल्मों की लिस्ट

    बीते साल वरुण धवन  भेड़िया में नजर आए थे। वहीं अब एक्टर जल्द बवाल , रणभूमि और इक्कीस में नजर आएंगे। बता दें हाल ही में रूसो ब्रदर्स ने वरुण के साथ अपने कोलैबोरेशन की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हम ऑफिशियली ये अनाउंस करते हुए एक्साइटेड हैं कि हम आपके लिए सिटाडेल यूनिवर्स की इंडियन इंस्टॉलमेंट लाएंगे, लोकल ओरिजनल स्पाई सीरीज की फिल्म जनवरी 2023 में शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें- मां का मंगलसूत्र खुद पहनता है ये मशहूर सिंगर, बताई खास वजह

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की Pathaan देख अनुराग कश्यप के उड़े होश, बोले- यारो दिल खुश हो गया