Sarika: कभी स्कूल नहीं गईं ये एक्ट्रेस, अब 55 साल बाद छलका दर्द, बोलीं- बहुत दुख होता है ये सोचकर कि...
Uunchai Actress Sarika एक्ट्रेस सारिका ने बताया कि वो कभी भी स्कूल नहीं जा पाईं और 7 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि आजकल उनका दिल दुखता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री सारिका ने अपने करियर की शुरुआत सात साल की छोटी उम्र में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। हाल ही में अमिताभ बच्चन के साख ऊंचाई में नजर आई सारिका ने इंडस्ट्री में 55 साल गुजार दिए हैं। उनकी पहली फिल्म दिवंगत फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा की हमराज (1967) थी। इतने सालों बाद भी उनके दिल में कुछ ऐसा है जो लगातार परेशान करता है।
कभी स्कूल नहीं गईं सारिका
न्यूज18 के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि बताया कि बचपन में ही फिल्मों में काम शुरू करने की वजह से वो दूसरे बच्चों की तरह अपने बचपन को एन्जॉय नहीं कर पाईं। इसके साथ एक्ट्रेस ने खुलासा किया वो कभी भी स्कूल नहीं गईं। उन्होंने कहा कि, 'उस वक्त मुझे बुरा लगा। मुझे आज भी बुरा लगता है जब मैं देखती हूं कि चाइल्ड एक्टर्स को स्कूल नहीं जाने दिया जाता और उन्हें इतनी मेहनत करनी पड़ती है।'
अब होता है दुख
सारिका ने कहा कि, उन्होंने जो भी सीखा वो फिल्मों के सेट पर ही सीखा है, 'अब जब मैं सोचती हूं तो लगता है कि फिल्म उद्योग मेरा स्कूल और कॉलेज बन गया। मैंने जिन डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ काम किया, वे मेरे शिक्षक बन गए।' मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कई दूसरी चीजें भी कीं। मेरे लिए ये जर्नी काफी शानदार रही है। मुझे ये बहुत पसंद है और मैं इसे बदलना नहीं चाहती।
इंजस्ट्री में पूरे किए 55 साल
सारिका बताती हैं, जो हे राम (2000) और चाची 420 (1997) जैसी फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी रह चुकी हैं। हे राम फिल्म के लिए सारिका को बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। बता दें कि इस बार सारिका ने 6 साल बाद फिल्मों में वापसी की है इससे पहले उन्हें साल 2016 में बार-बार देखों में लीड रोल मिला था।
6 साल बाद ऊंचाई से किया कमबैक
उंचाई, जो हाल ही में रिलीज हुई उसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मैं किसी स्क्रिप्ट को देखती हूं तो सबसे पहली बात जो मेरे दिमाग में आती है वह है मेरी रोल, डायरेक्टर और स्क्रिप्ट। मैं खुद से भी पूछता हूं कि क्या मैं इसे इंजॉय कर पाऊंगी। मैं ऐसे लोगों के साथ काम करना पसंद करती हूं जिसके साथ काम करके अच्छा लगे'।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।