Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अर्चना गौतम का नया ड्रामा! बिग बॉस को खुलेआम दी धमकी, बोलीं- आपका भी अब ज्यादा हो रहा है

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के सीजन 16 में हर रोज नया ड्रामा रचने वाली अर्चना गौतम सभी घरवालों के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं। अर्चना ने बिग बॉस के फरमान को मानने से इनकार कर दिया है साथ ही धमकी भी दी है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2022 09:50 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestants Archana Gautam Openly threatened Bigg Boss

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने साजिद और अर्चना की जमकर क्लास लगाई। ऐसा लगा कि अर्चना को थोड़ी अकल तो आएगी पर उन्हें जितनी भी डांट लगे कुछ देर बाद ही उनका हाल पहले जैसा होता है। शो के नए प्रोमो में देखा गया कि अर्चना अब बिग बॉस को ही धमकाती नजर आ रही हैं और उन्होंने दिए गए कार्य को भी करने से इनकार कर दिया। अर्चना को ये कहते हुए सुना गया कि 'बिग बॉस आपका ज्यादा हो रहा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना गौतम ने दी बिग बॉस को धमकी

    कई कंटेस्टेंट के हाल ही में कई नियम तोड़ने के बाद, बिग बॉस ने घरवालों को उन पर लगातार ठंडे पानी के छींटे मारने के लिए कहा। प्रियंका इस सजा को पूरा करती हुई नजर आईं लेकिन अर्चना ने कमस खा रही है कि वो रोज घर में कोई न कोई हंगामा जरूर करेंगी। उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार दिया। निमृत ने कहा कि "आप वीआईपी नहीं हैं और आपको नियमों का पालन करना चाहिए"।

    घरवालों से भी लिया पंगा

    उन्होंने जवाब दिया और कहा "मुझे ठंडा पानी नहीं जमता, में बीमार पड़ जाऊंगी .. मैं नियमों का पालन नहीं करूंगी"। इसके बाद अर्चना ने अपना आपा खो दिया और कहा 'बिग बॉस आपका भी अब ज्यादा हो रहा है।' साथी कंटेस्टेंट ने अर्चना को शांत कराया और सजा भुगतने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद बिग बॉस ने अनाउंसमेंट किया और कहा कि वह अर्चना की वजह से पूरे घर को सजा देंगे। इस तरह से अर्चना एक बार फिर से घरवालों के निशाने पर आईं।

    नाराज बिग बॉस ने सबको सुनाई सजा

    पिछले एपिसोड में सुम्बुल के पिता, टीना की मां और शालीन के माता-पिता को शो में देखा गया और उनके बीच गरमागरम बहस भी हुई। उन्होंने सुम्बुल के पिता की अपनी बेटी के साथ बातचीत के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने टीना और शालीन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, फहमान खान शो में अपने आने वाले शो के प्रमोशन के लिए भी आए थे।

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: सुम्बुल ने बिग बॉस का नियम तोड़कर फहमान खान को दिया गिफ्ट! क्या इस बार मिलेगी कठोर सजा?

    Bhediya Box Office Collection Day 2: वरुण की 'भेड़िया' ने दूसरे दिन लगाई ऊंची छलांग, शनिवार को कमाए इतने करोड़