Daaku Maharaaj की सक्सेस पर इतराना Urvashi Rautela को पड़ गया भारी, OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने लिया बड़ा फैसला?
बॉलीवुड में भले ही उर्वशी रौतेला अपने कदम न जमा पा रही हों लेकिन साउथ में उन्हें अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिला था। 12 जनवरी को सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी लेकिन उससे पहले उर्वशी को तगड़ा झटका मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाकर रख दिया था। सिंगल भाषा में रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के बज को देखते हुए मेकर्स इसे तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल में भी रिलीज किया।
सिनेमाघरों में 38 दिनों तक राज करने वाली 'डाकू महाराज' में बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाने के बाद अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज के लिए एकदम तैयार है। हालांकि, उससे पहले फिल्म में सब इंस्पेक्टर का किरदार अदा करने वालीं उर्वशी रौतेला को नेटफ्लिक्स की तरफ से तगड़ा झटका मिला है, जिसे उनके फैंस एक्ट्रेस के लिए गलत बता रहे हैं।
'डाकू महाराज' की ओटीटी रिलीज में नहीं दिखेंगी उर्वशी रौतेला?
उर्वशी रौतेला के 'डाकू महाराज' में अभिनय को लेकर बात हुई हो या न हुई हो, लेकिन उनके गाने 'दबिड़ी- दबिड़ी गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस गाने में एक्ट्रेस के नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ जो स्टेप्स थे, उसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थीं। हालांकि, फिल्म की सफलता का बखान करने से उर्वशी पीछे नहीं रहीं। सफलता के बावजूद अब उनके साथ जो हुआ शायद वह फैंस का दिल तोड़ दे।
यह भी पढ़ें: Daaku Maharaaj OTT Release: डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज का हुआ एलान, कब और कहां होगी स्ट्रीम?
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, नेटफ्लिक्स पर 'डाकू महाराज' की रिलीज से पहले फिल्म से उर्वशी रौतेला के सभी सींस डिलीट कर दिए गए हैं। इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि फिल्म के ओटीटी पर आने से कुछ दिन पहले ही उनके सीन फिल्म से हटाए गए।
Photo Credit: Instagram
नेटफ्लिक्स के इस निर्णय से उर्वशी रौतेला के फैंस काफी निराश हैं और वह इसे लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा हुआ है कि नहीं, ये 'डाकू महाराज' के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी 'डाकू महाराज'
ऐसा इसलिए भी अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि जब 'डाकू महाराज' के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्टर रिलीज किया गया था, तो उसमें सिर्फ बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ थीं। हालांकि, जब नेटफ्लिक्स ने सभी के अलग-अलग पोस्टर्स शेयर किए, तो उसमें उर्वशी का भी पोस्टर था, जिसकी वजह से फैंस काफी कंफ्यूज हो गए।
Photo Credit: Instagram
डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल इंडिया में 90 करोड़ और वर्ल्डवाइड 125 करोड़ का कलेक्शन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।