Daaku Maharaaj OTT Release: डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज का हुआ एलान, कब और कहां होगी स्ट्रीम?
Daaku Maharaaj On OTT सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म डाकू महाराज ऑनलाइन रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स की तरफ से डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज का एलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि ये मूवी कब और कहां ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Daaku Maharaaj OTT Release Date: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें नंदमुरी बालाकृष्ण का नाम जरूर शामिल होता है। बीते समय में उन्होंने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म डाकू महाराज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और अब इसकी ओटीटी रिलीज का एलान भी मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि डाकू महाराज को कब और कहां किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।
ओटीटी पर किस दिन रिलीज होगी डाकू महाराज
लंबे समय से फैंस डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नंदुमरी बालाकृष्ण, उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते कमाई के मामले में भी ये मूवी अव्वल रही। अब निर्माताओं ने इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर लेटेस्ट जानकारी साझा की है।
ये भी पढ़ें- Daaku Maharaaj Day 11 Collection: वीक डे में भी हार नहीं मान रहा डाकू महाराज, कमाई से हथिया लिया बॉक्स ऑफिस
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) इंडिया की तरफ से डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है। आने वाली 21 फरवरी को इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ऑलनाइन रिलीज किया जाएगा। मूलरुप से तेलुगु फिल्म होने के नाते अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि हिंदी भाषा में भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डाकू महाराज को स्ट्रीम किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
लेकिन डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज घोषणा के बाद सिनेप्रेमियों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वे इसकी ऑनलाइन रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। अगर आपने भी अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है तो इसे आप 21 फरवरी के दिन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
डाकू महाराज का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
पिछले महीने 12 जनवरी को डाकू महाराज को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। पहले इस मूवी को हिंदी बेल्ट में छोड़कर बाकी अन्य सभी भाषाओं में रिलीज किया गया। ओपनिंग वीकेंड पर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया। बाद में 24 जनवरी को हिंदी रिलीज में भी इसे ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला।
गौर किया जाए डाकू महाराज के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो नंदमुरी बालाकृष्ण की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 89 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की ये कमाई करीब 130 करोड़ रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।