Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Horror Comedy Movies: Thama के बाद नहीं थमेगा भूतिया कहानी का सिलसिला, लंबी है हॉरर कॉमेडी की लिस्ट

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 02:46 PM (IST)

    Upcoming Horror Comedy Movies हाल ही में आयुष्मान खुराना स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा (Thama) का एलान किया गया है। इसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस मूवी के लिए बढ़ गई है। लेकिन थामा ही नहीं आने वाले समय में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा की तरफ से कई शानदार हॉरर कॉमेडी मूवीज बड़े पर्दे पर रिलीज की जानी हैं।

    Hero Image
    अपकमिंग हॉरर कॉमेडी मूवीज लिस्ट (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर कॉमेडी फिल्म जॉनर इस वक्त दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का बड़ा जरिया बन गया है। भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) इस लीग की एक और नई फिल्म है, जो इस साल मुंज्या और स्त्री 2 के बाद सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस बीच हम आपको आने वाले समय में रिलीज होनी वालीं हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूत बंगला (Bhoot Bangla)

    14 साल के लंबे इंतजार के बाद निर्देशक प्रियर्शन के साथ अक्षय कुमार की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। उनके जन्मदिन पर आने वाली फिल्म भूत बंगला का एलान किया गया था, जोकि एक हॉरर कॉमेडी थ्रिलर होगी। ये फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज की जा सकती है। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि परेश रावल और राजपाल यादव इस मूवी का हिस्सा बने हैं।

    ये भी पढ़ें- November Movies Release: फुलऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा नवंबर, थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं ये 8 मूवीज

    भेड़िया 2 (Bhediya 2)

    दो साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है वरुण धवन की फिल्म भेड़िया फैंस का दिल जीतने में सफल रही थी। कुछ समय बाद अब इस हॉरर कॉमेडी मूवी का पार्ट2 यानी भेड़िया 2 भी रिलीज होने के लिए तैयार है। जिसका हिंट स्त्री 2 के क्लाईमैक्स सीन में नजर आ गया था।

    थामा (Thama)

    स्त्री 2 की सफलता के बाद मैडॉक फिल्म्स की ओर से एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा की घोषणा की गई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल या नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार एक साथ नजर आएंगे। ये एक लव स्टोरी थ्रिलर भी रहेगी। जिसे अगले साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

    राजा साहब (Raja Saab)

    एक्शन फिल्मों के बाद अब साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर कॉमेडी में अपनी किस्मत आजमाएंगे। हाल ही मैं उनकी आने वाली फिल्म राजा साहब (Raja Saab) का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें यह साफ हो गया है कि यह एक हॉरर कॉमेडी मूवी होगी। प्रभास की इस फिल्म को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। बता दें कि अगले साल 10 अप्रैल को राजा साहब बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

    स्त्री 3 (Stree 3)

    स्त्री 2 की अपार सफलता के बाद आने वाले समय में इसका पार्ट 3 भी सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ नजर आएगा। मेकर्स ने इसकी प्लानिंग पूरी कर ली है। इतना नहीं स्त्री 2 की एंड में अक्षय कुमार पोस्ट क्रेडिट सीन्स में भी ये साफ हो गया था कि स्त्री की तीसरी किस्त में बतौर विलेन उनकी एंट्री होगी। हालांकि इसकी रिलीज डेट में अभी टाइम है।

    ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: नवंबर में धुआं-धुआं कर देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, ओटीटी पर आएगी रिलीज की बाढ़