Bhool Bhulaiyaa 3 X Review: 'फुल पैसा वसूल', हॉरर कॉमेडी का चला जादू, फैंस ने पास की भूल भुलैया 3
Bhool Bhulaiyaa 3 Review अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 को आज से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। मूवीज के मॉर्निंग शो हाउसफुल जा रहे हैं जिसका अंदाजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर आ रहे फैंस के रिएक्शंस से आसानी से लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि लोगों को ये हॉरर कॉमेडी कैसी लगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Bhulaiyaa 3 Twitter Review: 2 साल के इंतजार के बाद आखिरकार निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 को आज से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी जैसे कई कलाकारों से सजी इस हॉरर कॉमेडी को लेकर दर्शकों में काफी बज था।
जिसके चलते अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। शुरुआती रुझान के आधार पर इस मूवी को लोगों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है और उन्होंने फिल्म को पास कर दिया है।
फैंस को पसंद ई भूल भुलैया 3
जिस बात की उम्मीद की जा रही थी कि हॉरर कॉमेडी जॉनर के आधार पर भूल भुलैया 3 यकीनन तौर पर दर्शकों को पसंद आएगी। फिलहाल वह होता हुआ साफ-साफ नजर आ रहा है। फिल्म को मॉर्निंग शो को देखने के बाद एक यूजर ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है-
ये भी पढ़ें- Singham Again Twitter Review: सिनेमाघरों में दहाड़ रहा बाजीराव सिंघम, जान लें क्या है ऑडियंस का पहला रिएक्शन
Bawaal
1 st half 🔥🔥🔥🔥🔥🔥#BhoolBhulaiyaa3 paisa vasool
🔥🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/ffCy3WdzBd
— Areeyaarmehul (@mehulltweet) November 1, 2024
बवाल फर्स्ट हाफ भूल भुलैया 3 पैसा वसूल। दूसरे यूजर ने लिखा है- पहला हाफ उम्दा है। कार्तिक आर्यन और अरुण कुशवाह की जोड़ी धमाकेदार रही है। तृप्ति डिमरी के अलावा न्यू कास्ट कमाल है। हालांकि, कुछ लोगों की तरफ से इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। यूजर ने लिखा है-
#BhoolBhulaiyaa3 Review
FIRST HALF
Decent!
The duo of #KartikAaryan & #ArunKushwah looks good & entertaining 😄#TriptiiDimri & others are good too ✌️
Visuals & Production Values 👍
New cast additions 👏
Interval sets the way for 2nd Half ✌️#BhoolBhulaiyaa3Review pic.twitter.com/bElMWbnlfd
— Swayam Kumar Das (@KumarSwayam3) November 1, 2024
भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 1 घंटा हो चुका है। फिल्म बहुत औसत दर्जे की है, अभी तक केवल मूवी में व्हॉट्सएप मीम्स इसे रोचक बना रहे हैं। उम्मीद है की दूसरा हाफ अच्छा हो।
Already 1 hour into #BhoolBhulaiyaa3 and the movie is very mediocre until now all the WhatsApp forwards and memes is making it look cringey and repetitive.
Hope 2nd half is good.#Review #KartikAaryan #FDFS #BB3 #SinghamAgain
— Kaafir (Batenge To Katenge) (@KaafirHoon) November 1, 2024
इस तरह से तमाम लोग भूल भुलैया 3 को लेकर एक्स रिएक्शंस दे रहे हैं। ऑडियंस पूल के आधार पर ये कहा जा सकता है कि भूल भुलैया 3 एक एंटरटेनिंग फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर इसी अच्छी शुरुआत मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो स्त्री 2 की तरह ये मूवी भी कामयाबी की डगर पर चलती दिखेगी।
कार्तिक का बनेगा नया ओपनिंग रिकॉर्ड
भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के एक्टिंग करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट्स साबित हो सकती है। ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में उनका रिकॉर्ड 14 करोड़ का है, जोकि भूल भुलैया 2 के नाम दर्ज है। ऐसे में उम्मीद है कि भूल भुलैया 3 के जरिए उनका ये रिकॉर्ड टूट सकता है। फिलहाल ये हॉरर कॉमेडी इसी ट्रैक पर चलती दिख रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।