Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 X Review: 'फुल पैसा वसूल', हॉरर कॉमेडी का चला जादू, फैंस ने पास की भूल भुलैया 3

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 10:41 AM (IST)

    Bhool Bhulaiyaa 3 Review अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 को आज से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। मूवीज के मॉर्निंग शो हाउसफुल जा रहे हैं जिसका अंदाजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर आ रहे फैंस के रिएक्शंस से आसानी से लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि लोगों को ये हॉरर कॉमेडी कैसी लगी।

    Hero Image
    हॉरर कॉमेडी मूवी भूल भुलैया 3 (फोटो क्रेडिट-एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Bhulaiyaa 3 Twitter Review: 2 साल के इंतजार के बाद आखिरकार निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 को आज से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी जैसे कई कलाकारों से सजी इस हॉरर कॉमेडी को लेकर दर्शकों में काफी बज था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके चलते अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। शुरुआती रुझान के आधार पर इस मूवी को लोगों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है और उन्होंने फिल्म को पास कर दिया है। 

    फैंस को पसंद ई भूल भुलैया 3

    जिस बात की उम्मीद की जा रही थी कि हॉरर कॉमेडी जॉनर के आधार पर भूल भुलैया 3 यकीनन तौर पर दर्शकों को पसंद आएगी। फिलहाल वह होता हुआ साफ-साफ नजर आ रहा है। फिल्म को मॉर्निंग शो को देखने के बाद एक यूजर ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है- 

    ये भी पढ़ें- Singham Again Twitter Review: सिनेमाघरों में दहाड़ रहा बाजीराव सिंघम, जान लें क्या है ऑडियंस का पहला रिएक्शन

    बवाल फर्स्ट हाफ भूल भुलैया 3 पैसा वसूल। दूसरे यूजर ने लिखा है- पहला हाफ उम्दा है। कार्तिक आर्यन और अरुण कुशवाह की जोड़ी धमाकेदार रही है। तृप्ति डिमरी के अलावा न्यू कास्ट कमाल है। हालांकि, कुछ लोगों की तरफ से इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। यूजर ने लिखा है-

    भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 1 घंटा हो चुका है। फिल्म बहुत औसत दर्जे की है, अभी तक केवल मूवी में व्हॉट्सएप मीम्स इसे रोचक बना रहे हैं। उम्मीद है की दूसरा हाफ अच्छा हो। 

    इस तरह से तमाम लोग भूल भुलैया 3 को लेकर एक्स रिएक्शंस दे रहे हैं। ऑडियंस पूल के आधार पर ये कहा जा सकता है कि भूल भुलैया 3 एक एंटरटेनिंग फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर इसी अच्छी शुरुआत मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो स्त्री 2 की तरह ये मूवी भी कामयाबी की डगर पर चलती दिखेगी।

    कार्तिक का बनेगा नया ओपनिंग रिकॉर्ड

    भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के एक्टिंग करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट्स साबित हो सकती है। ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में उनका रिकॉर्ड 14 करोड़ का है, जोकि भूल भुलैया 2 के नाम दर्ज है। ऐसे में उम्मीद है कि भूल भुलैया 3 के जरिए उनका ये रिकॉर्ड टूट सकता है। फिलहाल ये हॉरर कॉमेडी इसी ट्रैक पर चलती दिख रही है। 

    ये भी पढ़ें- 'Singham Again' और 'Bhool Bhulaiyaa 3' के मेकर्स को झटका, इस देश में रिलीज नहीं होगी फिल्म