Singham Again Twitter Review: सिनेमाघरों में दहाड़ रहा बाजीराव सिंघम, जान लें क्या है ऑडियंस का पहला रिएक्शन
बॉलीवुड की दो मच अवेटेड फ्रेंचाइजी फिल्मों के बीच भिड़ंत होने वाली है। दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को दोनों फिल्में रिलीज हो गईं। एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन (Singham Again) का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन की दोबारा वापसी देखने के लिए फैंस बहुत बेताब थे। फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में पहुंच गई है आइए जानते हैं ऑडियंस रिएक्शन।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्शन से भरपूर यह फिल्म उनके कॉप यूनिवर्स के कैरेक्टर्स के लिए एवेंजर्स-स्टाइल का क्रॉसओवर मानी जा रही है। ये एक मल्टी स्टार फिल्म है जिसमें कई स्टार्स का कैमियो है। फैंस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंच गए हैं। इसी के साथ कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी रिलीज हो चुकी है। पहले दिन शो देखने पहुंचे दर्शक सिंघम अगेन पर रिएक्शन दे रहे हैं, कईयों ने इसे पैसा वसूल मूवी बताया।
फैंस ने दिए कैसे रिएक्शन्स?
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक यूजर ने ट्वीट किया,"यह फिल्म एक सिनेमाई मास्टरपीस बनने जा रही है! #सिंघमअगेन"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "आज, लीजेंड #SinghamAgain के साथ लौट आया है! यह हाई-स्टेक एक्शन और नॉन-स्टॉप एक्साइटमेंट का समय है। सिंघम फिर से बड़े पर्दे पर राज करने के लिए आ गई है। फैंस, चलो इसे ब्लॉकबस्टर बनाते हैं!"
The intensity in #SinghamAgain is off the charts! My adrenaline is still pumping! 💪 #SinghamAgainReview pic.twitter.com/eFxUt5uxEd
— Prema (@Prema47396) November 1, 2024
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 ने बिगाड़ा Singham Again का सारा गणित, एडवांस बुकिंग में ही ला दिया भयंकर तूफान
एक अन्य ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा "अभी सिंघमअगेन देखी, अब सिंघमअगेनरिव्यू एक्शन पैक्ड ब्लॉकबस्टर का समय -------निर्देशक रोहित शेट्टी ने वही जादू पैदा किया है जैसा कि उन्होंने सिम्बा के लिए किया था। लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर। अजयदेवगन की प्रस्तुति अद्भुत है, विशेष रूप से एंट्री सीक्वेंस,फाइट सीन और एक्टिंग तो शानदार है ही। अक्षय कुमार का अभिनय पूरी तरह से आपको खुश कर देगा। खलनायक अर्जुन कपूर के बारे में बात करना सही नहीं है, लेकिन वह सभी एक्शन सीक्वेंस में बहुत शानदार दिखते हैं और जब भी अजय देवगन और अर्जुन का आमना-सामना होता है।
🎊 #SinghamAgain FDFS CELEBRATION 🎉
By #BERHAMPURAKKIANS ♥️
🔥🚁💥 SOORYAVANSHI💥🚁🔥
LOVE U @akshaykumar SIR ♥️ CONGRATULATIONS TEAM 🎉🎊
ye DIWALI 🪔 #SinghamAgain Wali 💥#SinghamAgain Roaring In Cinemas @akshaykumar #RohitShetty @santoshvenky @RaviBasrur… pic.twitter.com/DBTd5eQCx6
— Asutosh Dash (@asutoshdash07) November 1, 2024
एक अन्य ने इसे 'ब्लॉकबस्टर' बताते हुए लिखा, "सिंघम अगेन का पहला पार्ट देख चुका हूं.... फिल्म की शुरुआत में 20 मिनट सामान्य थे लेकिन अर्जुन कपूर की एंट्री के साथ फिल्म का पूरा डायनेमिक्स ही बदल गया।" फिल्म बदल गई है...इसके बाद फिल्म दिलचस्प हो गई है #SinghamAgainReview"
Done watching the first half of #SinghamAgain .... the 20 minutes of the movie at the beginning of the movie was ordinary but with the entry of #ArjunKapoor the entire dynamic of the movie has changed ...after that the movie has become interesting . maza aaya #SinghamAgainReview pic.twitter.com/DcF3E1Xy9I
— Javed (@iamjaved65) November 1, 2024
सिंघम का पहला पार्ट साल 2011 में रिलीज हुआ था, जिसमें काजल अग्रवाल और प्रकाश राज मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। वहीं तीसरा पार्ट आज रिलीज हो चुका है और यह टोटल दीवाली धमाका होगा!
यह भी पढ़ें: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स को झटका, इस देश में रिलीज नहीं होगी फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।