Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा से ब्रेकअप के बाद Kartik Aaryan को दोबारा हुआ इश्क? Bhool Bhulaiyaa 3 की 'मंजुलिका' ने उगला सच

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 12:44 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बहुत ही कम समय में अपने करियर में एक बड़ी सफलता हासिल की है। वह जल्द ही फिल्म भूल भुलैया 3 में दिखाई देंगे। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सारा अली खान से ब्रेकअप के बाद खुद को सिंगल बताने वाले कार्तिक की हाल ही में विद्या बालन ने पोल खोल दी।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन की जिंदगी में है मिस्ट्री गर्ल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म दीवाली के मौके पर अजय देवगन और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' से टक्कर लेने वाली है। मूवी में एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन दोबारा से रूह बाबा का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे, वहीं 17 साल बाद विद्या बालन (Vidya Balan) मंजुलिका बनकर लौट रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में भले ही रूह बाबा और मंजुलिका एक-दूसरे के गहरे दुश्मन हो, लेकिन असल जिंदगी में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की दोस्ती काफी अच्छी है।

    फिल्म के प्रमोशन के दौरान की विद्या-कार्तिक की कई मस्ती भरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। अब हाल ही में विद्या बालन ने बातों ही बातों में कार्तिक आर्यन की लव लाइफ को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर फीमेल फैंस का दिल टूटने वाला है।

    सिंगल नहीं रहे कार्तिक आर्यन?

    कार्तिक आर्यन और विद्या बालन जल्द ही 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में नजर आने वाली हैं। दोनों का कपिल के शो से ऑफिशियल प्रोमो तो अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन विद्या-कार्तिक का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो अपकमिंग एपिसोड का है।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3: इन शहरों में 'रूह बाबा' और 'मंजुलिका' का चला जादू, एडवांस बुकिंग कमाई में लगाई लंबी छलांग

    इस वीडियो में 'मंजुलिका' उर्फ विद्या बालन कार्तिक की लव लाइफ के बारे में खुलासा करती हुई दिखाई दे रही हैं। विद्या ने 'चंदू चैंपियन' की लव लाइफ की पोल खोलते हुए ये हिंट दी कि कार्तिक की जिंदगी में कोई मिस्ट्री गर्ल है। विद्या कहती हैं, "ये हमेशा फोन पर लगे रहते थे, लव यू..मी टू..लव यू..मीटू। उसका नाम क्या है"। विद्या बालन की ये बात सुनकर अभिनेता काफी शर्मा गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Riddhi Bansal (@bollyxxholly)

    इन अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है कार्तिक आर्यन का नाम

    कार्तिक आर्यन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं, एक समय पर उतनी ही चर्चा उनकी लव लाइफ को लेकर भी होती थी। प्यार का पंचनामा से अपनी शुरुआत करने वाले भूल भुलैया 3 एक्टर जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान और अनन्या पांडे तक को डेट कर चुके हैं।

    सारा अली खान से ब्रेकअप के बाद से ही कार्तिक खुद को सिंगल बताते हैं, लेकिन अब विद्या बालन की बातों से ये साफ जाहिर है कि अभिनेता सिंगल तो नहीं हैं। उनकी जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल है।

    यह भी पढ़ें: Singham Again संग Bhool Bhulaiyaa 3 के क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट, कहा- 'हमारा प्रोडक्ट अच्छा है'