Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: राजेश खन्‍ना के गाने पर थिरकते हुए डांस फ्लोर पर हो गई अंकल की मौत, घटना का वीडियो देख विचलित हो जाएंगे आप

    एक शादी समारोह के दौरान राजेश खन्‍ना के गाने बदन पे सितारे लपेटे हुए पर डांस करते -करते एक अंकल को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। हैरान करने वाली इस घटना का वीडियो जिस किसी ने भी देखा उसका मन विचलित हो गया।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    हंसते - हंसते ही इस दुनिया को अलविदा कह गए अंकल

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। मौत कब किसको अपने आगोश में ले जाए इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। जो इस दुनिया में आया है उसकी मौत होना तो निश्चित है। लेकिन कब कैसे ये घटना होगी कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ लोग कष्‍ट भोग कर तो कुछ लोग हंसते - हंसते ही इस दुनिया को अलविदा कह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही वाक्‍या बता रहे हैं इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों के आगे से गुजर गया हैरान करने वाला वीडियो

    ये वीडियो एक शादी समारोह का है जिसमें गानों की धुन पर डांस फ्लोर पर लोग डांस कर रहे हैं। इसमें एक अंकल भी बड़ी मस्‍ती के साथ एक महिला के साथ राजेश खन्‍ना के गाने 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' पर थिरकते नजर आ रहे हैं। लेकिन देखते-देखते ही अचानक एक हैरान करने वाला वाक्‍या आपकी आंखों से गुजर जाता है एक ऐसी घटना जिसे देख आपको अपनी आंखों पर विश्‍वास नहीं होगा। दरअसल वीडियो में डांस कर रहे अंकल को अचानक ही हार्ट अटैक आ जाता है और वे नीचे गिर पड़ते हैं। ऑन द स्‍पाट ही उनकी मौत हो जाती है। कुछ पलों में ही शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदल जाता है।

    इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस तरह हंसते हुए दुनिया से विदा होना कम ही लोगों को नसीब होता है। इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है जो हुआ बहुत ही बुरा हुआ अंकल कितना एंज्‍वाय कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Anxiety पर खुलकर बोली कटरीना कैफ, बताया कैसे छुड़ाया घबराहट और डर से पीछा

    2 माह के बेटे को ले Goa Trip पर निकले Bharti और Harsh, लाडले की पहली जर्नी का वीडियो किया शेयर