Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anxiety पर खुलकर बोली कटरीना कैफ, बताया कैसे छुड़ाया घबराहट और डर से पीछा

    बालीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) एंग्‍जाइटी (Anxiety)से जूझ रही थी हालांकि अब वह इससे उबर चुकी हैं और इससे बाहर आने के उपाय भी बता रही हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट भी इसी तरह की समस्‍या का सामना कर चुकी हैं।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    अभिनेत्री कटरीना कैफ ने बताया कि उन्‍होंने डर और घबराहट दूर करना सीख लिया है।

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। बालीवुड की टाप एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का अब तक का करियर बेहद शानदार रहा है। कटरीना ने अपने अब तक के करियर में कई ब्‍लाकबस्‍टर फिल्में दी हैं। 2019 में फिल्म 'भारत' की रिलीज से पहले अभिनेत्री ने बताया कि उन्‍होंने डर और घबराहट दूर करना सीख लिया है। कटरीना कैफ भी एंग्‍जाइटी का शिकार हो चुकी है लेकिन उन्‍होंने इसे अपने तरीके से हैंडल किया और इस पर उन्‍हें जीत भी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया और दीपिका का किया जिक्र

    वर्ष 2019 में, कटरीना कैफ ने फिल्मफेयर के साथ अपनी एंग्जाइटी के मुद्दे पर बातचीत की और इसके बारे में खुलकर बोलने के लिए आलिया भट्ट की प्रशंसा की। उन्होंने आलिया भट्ट की बात को दोहराते हुए कहा कि एंग्जाइटी के मामले में It’s okay not to be okay.कटरीना कैफ ने कहा कि यह अपने आप में एक बड़ी बात है। कैटरीना कैफ ने दीपिका पादुकोण का एक उदाहरण देते हुए बताया कैसे वह भी अपने डिप्रेशन से जूझ चुकी है।

    हर बात का गुलाम होने की जरूरत नहीं

    कटरीना कैफ ने खुद के एंग्जाइटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने अपने मामले में ये सीखा कि किताबों और बाकी चीजों से सीखा कि आपको अपने हर एक विचार या हर एक इमोशन का गुलाम होने की जरूरत नहीं है जो आपके मन में आता है। आपको अपने मानसिक दबाव तले उसे कुचले जाने की जरूरत नहीं है।'

    दुनिया आपकी वजह से नहीं चल रही है

    कटरीना कैफ ने कहा, 'यह बहुत जटिल और पगलाया हुआ सा ब्रह्मांड मेरी या आपकी वजह से नहीं चल रहा है। यह अपने आप चल रहा है। आपको इसमें विश्वास रखने की जरूरत है। जो इस पूरे ब्रह्मांड को चला रहा है वह भी आपके साथ है। आपको हर उस विचार को खारिज करने की जरूरत है जो किसी भी तरह से रचनात्मक नहीं है।