Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SRK की 'Baadshah' ने पूरे किए 20 साल तो Twinkle Khanna ने याद दिलाया फिल्म का Hilarious रिव्यू

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Tue, 27 Aug 2019 03:34 PM (IST)

    1999 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म Baadshah ने आज अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का ए ...और पढ़ें

    SRK की 'Baadshah' ने पूरे किए 20 साल तो Twinkle Khanna ने याद दिलाया फिल्म का Hilarious रिव्यू

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Baadshah' ने हाल ही में इस इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर फिल्म बादशाह की लीड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)ने एक मजेदार पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनकी फिल्म समीक्षा में उनकी नाभी का जिक्र किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल ने अपने ऑफीशियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें शाहरुख खान और ट्विंकल स्टारर फिल्म बादशाह की समीक्षा करते हुए लिखा है,'बादशाह 27 अगस्त 1999 अनु मलिक ने फिल्म के गानों पर अच्छा काम किया है, फिल्म का टाइटल सोंग काफी अच्छा है, शाहरुख खान के साथ-साथ ट्विंकल और उनकी नाभी ने भी फिल्म में अच्छा परफॉर्म किया है, जो कि पूरी फिल्म में दिखती रही है'। इस मजाकिया रिव्यू को पढ़कर अपनी हंसी रोक पाना काफी मुश्किल है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Did I say I never got good reviews? I apparently did with the support of an emotive body part! Have to say that 20 years on and the Baadshah couple still have it - SRK still has his dimples and I still have that fine navel:) Thank you sending this and brightening up my morning @manishmalhotra05 😂#navelgrazing

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

    यह भी पढ़ें: जानिए Priyanka Chopra को क्यों मिस कर रहे हैं पति Nick Jonas, वीडियो में साफ़ दिखी मायूसी...

    इस पोस्ट को शेयर करते हुए ट्विंकल लिखती हैं, 'क्या मैंने कभी कहा कि मुझे अच्छे रिव्यू नही मिलते, मुझे मिले हैं वो भी मेरे बॉडी पार्ट के लिए , कहना पडेगा कि 20 साल बाद भी बादशाह के स्टार के पास अब भी वही है, शाहरुख के पास उनके डिंपल हैं और मेरे पास मेरी अच्छी नाभी, शुक्रिया मनीष मल्होत्रा मुझे ये भेजकर मेरी सुबह चमकदार बनाने के लिए'। आपको बता दें कि ये पोस्ट ट्विंकल को किसी और ने नही बल्कि इंडिया के सबसे बेहतरीन डिजाइनर्स में से एक मनीष मल्होत्रा ने भेजा था।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    The multitasking woman can always use a hand or two. This pair is a vat grown prototype attached to my back. Available on Amazon by the year 2035 #Allgoodthingscometothosewhowait #notquite #ThankyouMithu @kromakaysalon

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

    आपको बता दें कि आज फिल्म 'बादशाह' ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसमें शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना के अलावा अमरीश पुरी, राखी, जॉनी लीवर जैसे कई बड़े कलाकार शामिल थे। फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे।