SRK की 'Baadshah' ने पूरे किए 20 साल तो Twinkle Khanna ने याद दिलाया फिल्म का Hilarious रिव्यू
1999 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म Baadshah ने आज अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का ए ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Baadshah' ने हाल ही में इस इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर फिल्म बादशाह की लीड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)ने एक मजेदार पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनकी फिल्म समीक्षा में उनकी नाभी का जिक्र किया गया है।
ट्विंकल ने अपने ऑफीशियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें शाहरुख खान और ट्विंकल स्टारर फिल्म बादशाह की समीक्षा करते हुए लिखा है,'बादशाह 27 अगस्त 1999 अनु मलिक ने फिल्म के गानों पर अच्छा काम किया है, फिल्म का टाइटल सोंग काफी अच्छा है, शाहरुख खान के साथ-साथ ट्विंकल और उनकी नाभी ने भी फिल्म में अच्छा परफॉर्म किया है, जो कि पूरी फिल्म में दिखती रही है'। इस मजाकिया रिव्यू को पढ़कर अपनी हंसी रोक पाना काफी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: जानिए Priyanka Chopra को क्यों मिस कर रहे हैं पति Nick Jonas, वीडियो में साफ़ दिखी मायूसी...
इस पोस्ट को शेयर करते हुए ट्विंकल लिखती हैं, 'क्या मैंने कभी कहा कि मुझे अच्छे रिव्यू नही मिलते, मुझे मिले हैं वो भी मेरे बॉडी पार्ट के लिए , कहना पडेगा कि 20 साल बाद भी बादशाह के स्टार के पास अब भी वही है, शाहरुख के पास उनके डिंपल हैं और मेरे पास मेरी अच्छी नाभी, शुक्रिया मनीष मल्होत्रा मुझे ये भेजकर मेरी सुबह चमकदार बनाने के लिए'। आपको बता दें कि ये पोस्ट ट्विंकल को किसी और ने नही बल्कि इंडिया के सबसे बेहतरीन डिजाइनर्स में से एक मनीष मल्होत्रा ने भेजा था।
आपको बता दें कि आज फिल्म 'बादशाह' ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसमें शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना के अलावा अमरीश पुरी, राखी, जॉनी लीवर जैसे कई बड़े कलाकार शामिल थे। फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।