Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या साल 2025 में भी री-रिलीज फिल्मों के भरोसे चलेगी बॉलीवुड की नैय्या? पिछले साल दिया करोड़ो का कारोबार

    पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर लैला मजनू तुम्बाड और करन अर्जुन जैसी कई फिल्मों को रिलीज किया गया। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया। वहीं अब सवाल ये उठता है कि जिस तरह रि रिलीज ने साल 2024 में बॉक्स ऑफिस का सूखा मिटाया वैसे ही क्या इस साल भी इसका सहारा लेना पड़ेगा। आइए जानते हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    फिल्मों के री रिलीज से कितना हुआ कारोबार (photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 की बात करें तो बीता साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा। स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों को छोड़कर कोई ऐसी फिल्म रिलीज नहीं हुई जिसने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया हो। कुल मिलाकर ये साल हॉरर कॉमेडी फिल्मों के लिए अच्छा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    री रिलीज फिल्मों से हुआ अच्छा कारोबार

    नई हिंदी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला जिसकी वजह से सिनेमाघरों में चल रहे सूखे को निपटाने के लिए फिल्मों को री-रिलीज किया गया। आज हम री-रिलीज मार्केट के बारे में ही बात करेंगे जिसने सिनेमा को अच्छा कारोबार दिया।

    यह भी पढ़ें: पहली फिल्म सिल्वर जुबली, फिर भी साल भर नहीं मिला काम, मुंबई का कांचवाला सेठ कैसे बना शायराना विलेन

    अब लोग थिएटर फिल्म देखने नहीं जाते?

    दरअसल 70, 80 और 90 के दशक में जब इंटरनेट और ओटीटी नहीं हुआ करता था तब दर्शक भारी मात्रा में जाकर थिएटर में पिक्चर देखते थे। हालांकि आज के जमाने में उन्हें फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का ज्यादा इंतजार रहता है और वो सिनेमाघर जाने से कतराते हैं। इसकी वजह से वहां का मार्केट भी डाउन होता जा रहा है। आज आपको साल 2024 की उन फिल्मों के बार में बताएंगे जो उस समय हिट या फ्लॉप थीं लेकिन सिनेमाघरों में लौटीं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

    फिलहाल तो साल 2025 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन अगर ये साल भी सुस्त रहा और फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं तो री रिलीज का सहारा लेना पड़ सकता है।

    लैला मजनू

    लैला मजनू का नाम उन फिल्मों में आता है जो जब सिनेमाघरों में रिलीज हुईं तो उन्हें फ्लॉप फिल्मों में गिना गया लेकिन बाद में इसे कल्ट फिल्म माना जाने लगा। फिल्म री-रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसमें तुम्बाड और रॉकस्टार जैसी अन्य फिल्में भी शामिल हैं।

    सोहम शाह अभिनीत राही अनिल बर्वे की तुम्बाड ने 2024 में री-रिलीज के समय 32 करोड़ रुपये कमाए। इस हिसाब से ये बॉक्स ऑफिस पर ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी री-रिलीज कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

    कितना रहा इन फिल्मों का कलेक्शन?

    बॉलीवुड हंगामा के अनुसार साल 2024 में दोबारा रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 65 करोड़ रुपये है। इसमें से 50 प्रतिशत केवल तुम्बाड का कलेक्शन है। जिन फिल्मों को दोबारा रिलीज करने में सफलता मिली उनमें लैला मजनू, रॉकस्टार, कल हो ना हो, रहना है तेरे दिल में और वीर जारा शामिल हैं। वहीं जब वी मेट का नाम उन फिल्मों में आता है जो किसी भी समय रिलीज हो अपने लिए ऑडियंस ढूंढ़ ही लेती है।

    यह भी पढ़ें: Loveyapa का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, Junaid Khan और Khushi Kapoor की जबरदस्त केमिस्ट्री देख फैंस हुए क्रेजी