Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tumbbad के सिनेमेटोग्राफर Pankaj Kumar बनने जा रहे डायरेक्टर, फिल्म konyak से दिखाएंगे नागालैंड की अनदेखी तस्वीर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 26 Nov 2024 05:39 PM (IST)

    इस साल की री-रीलीज हुई फिल्मों में आपको तुम्बाड तो याद ही होगी। फिल्म के शैतान हस्तर ने हर किसी के पसीने छुटा दिए थे। तुम्बाड की कहानी से लेकर इसके विजू्यल्स की सराहना की गई थी। फिल्म में फ्रेम के पीछे काम करने वाले सिनेमेटोग्राफर पकंज कुमार ने पर्दे पर अपनी फिल्म लाने का ऐलान कर दिया है जिसका नाम कोन्याक होगा।

    Hero Image
    तुम्बाड के सिनेमेटोग्राफर पकंज कुमार बनने जा रहे निर्देशक (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तुम्बाड फिल्म ने इस साल की री-रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म की कहानी को लोगों ने इतना प्यार दिया की मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है। फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी तो ये एक पीरियड ड्रामा हॉरर मूवी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे सफलता मिलने के कई कारण थे जिसमें एक कारम इसमें दिखाए गए सीन्स और उन्हें शूट करने का तरीका। तुम्बाड की सिनेमेटोग्राफी पर काम करने वाले पंकज कपूर की मेहनत से ही फिल्म ने आज ये मुकाम हासिल किया है। अब पंकज अपने टैलेंट का इस्तेमाल अपनी आने वाली फिल्म कोन्याक में करने वाले हैं।

    कौन लिखेगा कोन्याक की कहानी?

    'कोन्याक' की कहानी को उद्धव घोष लिखने वाले हैं। फिल्म में एक युवा आदिवासी योद्धा की कहानी दिखाई जाने वाली है जो फ्यूचर में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लग जाता है। उसे आने वाले समय में अपने परिवार को बचाने के लिए अन्य जनजाति के लोगों से लड़ना होगा।

    Photo Credit- X

    इसे कोन्याक नागा और हिंदी भाषाओं में शूट किया जाएगा। उद्धव ने ये भी बताया कि उन्हें ये आइडिया नागालैंड में घूमने के दौरान आया था।

    ये भी पढ़ें- 6 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी Tumbbad की खौफनाक कहानी, 5 कारण हॉरर थ्रिलर को बनाते हैं मस्ट वॉच मूवी

    इन फिल्मों की सिनेमेटोग्राफी से पकंज हुए फेमस

    तुम्बाड के अलावा पंकज कुमार ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा (2022), तलवार (2015) और हैदर (2014) जैसी फिल्मों में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम कर चुके हैं। वहीं ओटीटी पर रिलीज हुई राज एंड डीके की वेब-सीरीज फर्जी (2023) और गन्स एंड गुलाब्स (2023) में भी पंकज ने अपना योगदान दिया था।

    बता दें कि प्राइम वीडियो के लिए उनके द्वारा निर्देशित खौफ नाम की वेब सीरीज पर भी काम चल रहा है। वहीं कोन्याक का प्रोडक्शन वह अपने नए प्रोडक्शन हाउस जीबूम स्टूडियो के बैनर तले करेंगे।

    तुम्बाड 2 के बारे में...

    तुम्बाड के एक्टर सोहम शाह ने फिल्म के पहले पार्ट की सक्सेस को देखते हुए हाल ही में इसके दूसरे पार्ट को बनाने का ऐलान किया था।

    Photo Credit- Instagram

    सोहम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘तुम्बाड’ के सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी। फिलहाल इसका कहानी या रीलीज डेट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

    ये भी पढ़ें- Tumbbad 2: 'तुम्बाड 2 की कहानी तैयार, जल्द करेंगे घोषणा'; सोहम शाह बोले- मैं सिनेमा बनाने के लिए जुनूनी हूं