Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन की Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri में इस एक्ट्रेस की एंट्री पक्की, रिलीज डेट का हुआ एलान

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:32 PM (IST)

    Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri अभिनेता कार्तिक आर्यन आने वाले समय में कई मूवीज में नजर आने वाले हैं उनमें से एक तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी है। लंबे समय से इस मूवी की चर्चा चल रही है। अब इसकी एक्ट्रेस और रिलीज डेट का एलान हो गया है।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन की फिल्म कब होगी रिलीज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद से कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा के सबसे उम्दा कलाकारों में शुमार हो गए हैं। आने वाले समय में उनके पास पाइपलाइन में कई फिल्में मौजूद हैं, उनमें से एक रोमांटिक थ्रिलर तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस मूवी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की लीड एक्ट्रेस और रिलीज डेट का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं। 

    कब रिलीज होगी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

    तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड मूवीज की लिस्ट में शुमार है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2 जून सोमवार को कार्तिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मूवी की रिलीज डेट और लीड एक्ट्रेस के राज से पर्दा उठा दिया है। 

    ये भी पढ़ें- दिल टूटे आशिक से सीधे चॉकलेटी ब्वॉय बने Kartik Aaryan, शुरू की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    दरअसल तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर 13 फरवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा इस मूवी कार्तिक आर्यन अपनी पुरानी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इससे पहले इन दोनों कलाकारों की जोड़ी फिल्म पति पत्नी और वो में एक साथ दिखाई दी थी, जोकि बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। अब भविष्य में एक बार फिर से कार्तिक और अनन्या की जोड़ी फैंस को एंटरटेन करती हुई नजर आएगी। केसरी चैप्टर 2 के बाद अब अनन्या पांडे बतौर एक्ट्रेस सीधा तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरती हुईं नजर आएंगी। 

    कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवीज

    बहुत कम समय में कार्तिक आर्यन ने हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता अपना खास मुकाम बनाया है। गौर किया जाए उनकी अपकमिंग मूवीज की तरफ तो उसकी लिस्ट काफी लंबी है, जो इस प्रकार है

    • तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

    • आशिकी 3

    • नागजिला

    • भूल भुलैया 4

    • कैप्टन इंडिया

    • पति पत्नी और वो 2

    इन मूवीज के जरिए यकीनन तौर पर कार्तिक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। 

    ये भी पढ़ें- श्रीलीला के साथ इश्क लड़ाते दिखेंगे कार्तिक आर्यन, अनुराग बसु की म्यूजिकल फिल्म के टीजर पर आया बड़ा अपडेट